फार्नबोरो जेट एयरवेज एयरबस से 50 ए220 विमान खरीदने के लिए सौदे के करीब है। इस मामले से अवगत दो लोगों ने यह जानकारी दी। सौदे को अंतिम रूप देने के लिए विमानन कंपनी के बोर्ड की बैठक सोमवार को होने की उम्मीद है। जेट एयरवेज के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम विमानों के लिए पट्टेदारों और मूल उपकरण विनिर्माताओं यानी ओईएम के साथ बातचीत के एक उन्नत चरण में हैं। हम निर्णय लेने के साथ ही विमान की पसंद और बेड़े की योजना के बारे में घोषणा करेंगे।’ प्रवक्ता ने कहा, ‘जैसा कि हमने पहले भी कहा है कि हम बेहतरीन विकल्प की तलाश के लिए सभी संभावनाओं का अध्ययन कर रहे हैं।’ एयरबस ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार किया।