कंपनियां

जेप्टो पहुंची 4 अरब डॉलर जीओवी के निकट

पिछले साल की तुलना में करीब 300 प्रतिशत की वृद्धि (और जनवरी में मेरे आखिरी अपडेट के बाद से 30 प्रतिशत की वृद्धि) है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- April 09, 2025 | 11:29 PM IST

जेप्टो ने हाल में अपना सालाना सकल ऑर्डर मूल्य (जीओवी) 3 अरब डॉलर (करीब 24,500 करोड़ रुपये) तक पहुंचने की बात कही थी। इसके तीन महीने के भीतर कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी आदित पालिचा ने आज कहा कि क्विक कॉमर्स यूनिकॉर्न अब 4 अरब डॉलर के जीओवी के करीब पहुंच रही है। पिछले तीन महीने के दौरान कंपनी ने ईसॉप (कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना) को छोड़कर अपना एबिटा और परिचालन नकदी प्रवाह (ओसीएफ) व्यय भी 50 प्रतिशत तक घटाया है।

पालिचा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘जेप्टो सालाना जीओवी में चार अरब डॉलर के करीब पहुंच रही है। यह पिछले साल की तुलना में करीब 300 प्रतिशत की वृद्धि (और जनवरी में मेरे आखिरी अपडेट के बाद से 30 प्रतिशत की वृद्धि) है। इससे भी अहम बात यह है कि हमने पिछले तीन महीने के दौरान सार्थक वृद्धि के बावजूद एबिटा (ईसॉप को छोड़कर) और ओसीएफ व्यय को 50 प्रतिशत तक कम कर दिया है।’

पालिचा ने जनवरी में अपनी पोस्ट में कहा था, ‘अप्रैल 2024 में हमने गोल्डमैन सैक्स के साथ एक शोध नोट में साझा किया था कि जेप्टो ने सालाना जीओवी में एक अरब डॉलर का स्तर पार कर लिया है। आठ महीने बाद जनवरी 2025 में अब हम सालाना जीओवी में करीब तीन अरब डॉलर के स्तर पर हैं।’ कंपनी की जीओवी की परिभाषा में फलों और सब्जियों के बिक्री मूल्य के अलावा सदस्यता शुल्क और विज्ञापन जैसे आय के अतिरिक्त स्रोत शामिल हैं।

First Published : April 9, 2025 | 11:29 PM IST