ITC ने FY25 के लिए ₹7.85 डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
BAT stake sale in ITC: ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय कंपनी BAT PLC ने आईटीसी में अपनी 2.5 फीसदी हिस्सेदारी करीब 12,927 करोड़ रुपये (1.51 अरब डॉलर) में बेच दी है। पीटीआई के पास मौजूद सौदे की शर्तों से जुड़े संशोधित दस्तावेजों के मुताबिक, ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ने अपनी ब्रांच टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लिमिटेड के जरिए कोलकाता की ITC में हिस्सेदारी बेच दी। इससे पहले, ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय कंपनी ने मार्च 2024 में आईटीसी लिमिटेड में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी 17,485 करोड़ रुपये में बेची थी। इस खबर के बाद से बुधवार (28 मई) को आईटीसी के शेयर में तेज गिरावट आई। BSE पर स्टॉक काफी गिरावट आई है। शुरुआती कारोबार में स्टॉक 4 फीसदी से ज्यादा टूट गए। ITC प्रति शेयर ₹7.85 फाइनल डिविडेंड के लिए आज एक्सडेट पर भी ट्रेड कर रहा है।
लेटेस्ट ट्रांजैक्शन से पहले BAT के पास अपने सहयोगियों रोथमैन्स इंटरनेशनल एंटरप्राइजेज, माइडलटन इन्वेस्टमेंट कंपनी और टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लिमिटेड के जरिये आईटीसी लिमिटेड में संयुक्त रूप से 25.44 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस कदम के बाद अब उसकी हिस्सेदारी 23 फीसदी से नीचे आ गई है।
पीटीआई के पास उपलब्ध मौजूद सौदे की शर्तों से जुड़े संशोधित दस्तावेजों के मुताबिक, आईटीसी के 31.3 करोड़ शेयर 413 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचे गए। यह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आईटीसी के शेयर के मंगलवार के बंद भाव 433.90 रुपये से करीब 4.8 फीसदी कम है।
सूत्रों ने बताया कि गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया इस लेनदेन के प्लेसमेंट एजेंट हैं। शेयरों की कुल संख्या प्रारंभिक 29 करोड़ शेयर से बढ़ा दी गई है, जैसा कि पहले ‘टर्म शीट’ में बताया गया था।
सूत्रों ने बताया कि 31.3 करोड़ शेयर कंपनी में करीब 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं। न्यूनतम मूल्य के आधार पर लेन-देन का कुल आकार 12,927 करोड़ रुपये या (1.51 अरब अमेरिकी डॉलर) आंका गया है।
यह भी पढ़ें…सिर्फ 18 दिन में 99% का रिटर्न, दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल का ये शेयर बना मुनाफे की मशीन!
शेयरों की बिक्री BSE और NSE पर ब्लॉक डील के जरिए कई फेज में की गई। शेयर बिक्री पूरी तरह से सेकंडरी इन नेचर की है, जिसका अर्थ है कि आईटीसी को इस सौदे से कोई इनकम नहीं होगी और हिस्सेदारी पूरी तरह से टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लिमिटेड द्वारा बेची जा रही है। विक्रेता और उसके सहयोगी बिक्री के बाद छह महीने की ‘लॉक-अप’ अवधि के अधीन होंगे।
बीएटी पीएलसी ने मंगलवार को लंदन शेयर बाजार को दी सूचना में बताया था कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने का इरादा रखती है। यह लेन-देन बीएटी को वित्तीय मजबूती प्रदान करेगा, क्योंकि यह बदलाव ऋण शोधन और स्थायी शेयरधारक ‘रिटर्न’ में निवेश करने की उसकी कमिटमेंट को पूरा करेगा।
ITC में BAT का शुरुआती निवेश 1900 के दशक की शुरुआत में हुआ था और दोनों कंपनियों के बीच लंबे समय से पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध हैं। BAT के मुख्य कार्यकारी तादेउ मैरोको ने कहा, ‘‘आईटीसी एक आकर्षक भौगोलिक स्थिति में बीएटी का एक वैल्यूएबल पार्टनर है, जिसमें लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावना है, जहां बीएटी को दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले बाजार में पहुंच से लाभ मिलता है।’’
यह भी पढ़ें…PSU Stock: मुनाफे की दहलीज पर पहुंची ये सरकारी कंपनी, शेयरों ने भरा फर्राटा; मार्केट खुलते ही स्टॉक 10% भागा
दिग्गज टोबैको कंपनी में ब्लॉक डील की खबर के बाद बुधवार को ITC के स्टॉक्स में तेज गिरावट देखने को मिली। BSE पर दोपहर 12:30 बजे तक के कारोबार में स्टॉक 4.3 फीसदी से ज्यादा टूटकर 415.10 पर इंट्राडे लो बनाया। जबकि शेयर में मंगलवार के मुकाबले 3.6 फीसदी की गिरावट के साथ 418 रुपये पर कारोबार शुरू हुआ था।
ITC के बोर्ड ने 22 मई, 2025 को वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹7.85 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। कंपनी ने अंतिम डिविडेंड के भुगतान के लिए सदस्यों की एलिजबिलिटी के लिए रिकॉर्ड डेट आज (बुधवार, 28 मई, 2025) है।
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज का मानना है कि इस ब्लॉक डील के बाद ITC के कारोबारी फंडामेंटल्स पर कोई असर होने की संभावना नहीं है. BAT अपनी बैलेंस शीट पर डेट कम करने के लिए अलग-अलग विकल्पों की तलाश कर रहा है. ITC के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कर्ज कम करने के लिए किया जा सकता है.
ब्रोकरेज ने एक नोट में कहा कि ब्रोकरेज फर्म ITC के जरिए लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावनाओं के बारे में सकारात्मक है. इसके साथ ही डिस्काउंटेड वैल्यूएशन इसे बड़ी FMCG कंपनियों के बीच एक बेहतर विकल्प बनाता है. ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर Buy रेटिंग को बनाए रखा है।