Categories: आईटी

ट्विटर ने शुरू कर दी EDIT BUTTON की टेस्टिंग, 1 अप्रैल से हो रहा था इस पर काम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:03 PM IST

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने (Twitter) अपने यूजर्स के लिए लंबे इंतजार के बाद  सबसे खास फीचर ‘एडिट बटन’ (Edit Button) पर टेस्टिंग शुरू कर दी है। कंपनी का ये फीचर प्लेटफॉर्म पर ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स (Twitter Blue subscribers) के लिए कुछ ही हफ्तों में जारी हो जाएगा। Twitter Blue की सुविधा अभी केवल अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, और न्यूजीलैंड में ही है। इसके यूजर्स को हर महीने SUBSCRIPTION लेना पड़ता है।
TWITTER ने अपने 1 अप्रैल को किए ट्वीट में बताया था कि हम EDIT BUTTON पर काम कर रहे है। इसके पहले ट्विटर ने 30 अगस्त को अपने यूजर को एक नए फीचर ट्विटर सर्किल से परिचय कराया था। जिसमें ट्विटर यूजर को अपने ट्वीट को कुछ खास लोगों तक पहुंचाने की विशेष सुविधा है।
आज यानी 1 सितंबर से कंपनी ने अपने ट्विटर पर एडिट बटन की टेस्टिंग करना शुरू कर दी है।
Edit Tweet फीचर की मदद से यूजर्स को अपने ट्विटर पर पोस्ट किए गए ट्वीट को एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा। ट्वीट एडिट होने के बाद Edited ट्वीट्स icon, timestamp और लेबल के साथ नजर आएंगे। इससे बाकि यूजर्स को ये साफ हो जाएगा कि यूजर ने अपने ओरिजिनल ट्वीट को मोडिफाई किया है। इसके साथ ही लेबल पर क्लिक करने पर व्यूअर्स को एडिट हिस्ट्री का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें पिछले ट्वीट्स की हिस्ट्री नजर आ जाएगी।
कंपनी ने अपने ट्वीट में  बताया कि, ‘Edit Tweet फीचर पर फिलहाल टेस्टिंग चल रही है। कंपनी ने आगे लिखा कि ये उनका अब तक का सबसे डिमांडेड फीचर है। हम प्रोग्रेस और अपडेट की डीटेल्स शेयर करते रहेंगे। इसका मतलब ये है कि अगर आप टेस्ट ग्रुप में नहीं है, तब भी आपको एडिटिड ट्वीट देखने की सुविधा मिलेगी।  

First Published : September 1, 2022 | 9:03 PM IST