Categories: आईटी

आईएसबी में नौकरी पर भी मंदी की मार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 6:43 PM IST

मंदी की वजह से इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के छात्रों को प्लेसमेंट में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
प्लेसमेंट के लिए पहुंची ज्यादातर कंपनियों ने अपने पैकेज में भारी कटौती की है और छात्रों को महज 13 से 15 लाख रुपये सालाना के वेतन की पेशकश की जा रही है। पिछले साल यहां के छात्रों को 10 से 20 लाख रुपये सालाना के वेतन पर प्लेसमेंट मिला था।
पिछले साल करीब 230 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए यहां आई थीं। जानकारी के मुताबिक, पिछले साल 421 छात्रों के लिए 657 नौकरियों के ऑफर थे। इस बार आईटी, फाइनैंस और रियल एस्टेट क्षेत्रों से करीब 280 ऑफर ही मिल पाया है, जबकि छात्रों की संख्या 440 है। पिछले साल यहां 50 फीसदी छात्रों ने अपने कार्यक्षेत्र को बदलने में कामयाबी हासिल की।
लेकिन इस साल स्थिति बहुत विकट है। छात्रों के आईएसबी आने से पहले के अनुभव को कंपनियां ज्यादा महत्व दे रही हैं। संस्थान के एक छात्र ने बताया कि पहले के अनुभवों को इस बार ज्यादा तवाो मिल रहा है और उसी के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं।
13 से 15 लाख रुपये सालाना वेतन के ऑफर
पिछले साल औसतन 18 से 20 लाख रुपये के थे ऑफर
पिछले साल के मुकाबले कम कंपनियां आईं कैंपस में

First Published : March 3, 2009 | 10:12 PM IST