Categories: आईटी

फेसबुक और इंस्टाग्राम से हानिकारक सामग्री हटवाने को ओवरसाइट बोर्ड से अपील संभव

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:57 AM IST

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर साझा की जाने वाली सामग्री की जांच करने के लिए पिछले साल गठित ओवरसाइट बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि वह सोशल नेटवर्क के उन उपयोगकर्ताओं के मामलों को स्वीकार करना शुरू करेगा, जो यह मानते हैं कि कंपनी ने गलत ढंग से हानिकारक सामग्री को अपने प्लेटफॉर्म पर रहने की अनुमति प्रदान की है।
स्वतंत्र सामग्री नियंत्रण की पैरवी करने वालों की ओर से इसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी। यह नई क्षमता सामग्री नियंत्रण के और अधिक सैद्धांतिक तथा पारदर्शी प्रारूप की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
यह ओवरसाइट बोर्ड पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ था और इसमें दुनिया भर के स्वतंत्र सदस्य शामिल हैं। यह बोर्ड अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मानवाधिकारों के स मान के आधार पर इस संबंध में बाध्यकारी निर्णय लेता है कि फेसबुक तथा इंस्टाग्राम को किस सामग्री की अनुमति दी जानी चाहिए या हटाया जाना चाहिए।
ओवरसाइट बोर्ड प्रशासन के निदेशक थॉमस ह्यूजेस ने कहा ‘उपयोगकर्ताओं को उस सामग्री के लिए अनुरोध करने की अनुमति प्रदान करना, जिसे वे फेसबुक से हटवाना चाहते हैं, ओवरसाइट बोर्ड की क्षमताओं का एक महत्त्वपूर्ण विस्तार है।’ उन्होंने कहा कि इस बोर्ड का निर्माण यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया था कि अत्यधिक महत्त्वपूर्ण सामग्री के मसलों पर अकेले फेसबुक द्वारा कम फैसले किए जाएं और यह कि बेहतर फैसले किसी ऐसी स्वतंत्र और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से किए जा सकते हैं, जो मानवाधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करने का काम करती हो। आज की यह घोषणा इसे साकार करने की दिशा में एक और कदम है। अक्टूबर 2020 से उपयोगकर्ता अपनी स्वयं की सामग्री हटाने को लेकर ओवरसाइट बोर्ड से अपील कर सकते हैं। ओवरसीज बोर्ड का सबसे ताजा फैसला मंगलवार को फेसबुक को जारी किया गया था।

First Published : April 13, 2021 | 11:37 PM IST