वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली डिजिटल भुगतान फर्म फोनपे ने कहा है कि उसने महज एक दिन में 10 करोड़ से अधिक लेनदेन को प्रॉसेस किया है। कंपनी ने कहा कि यह उपलब्धि उद्योग में सर्वाधिक एंड-टु-एंड सफलता दरों के साथ हासिल की गई है। यह फोनपे की इंजीनियरिंग टीम की प्रतिबद्धता एवं गुणवत्ता का परिचायक है। बेंगलूरु की कंपनी बाजार में पेटीएम, गूगल पे और एमेजॉन पे जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करती है। फोनपे के पास 16.5 करोड़ से अधिक सक्रिय मासिक ग्राहक हैं।
फोनपे फिलहाल 780 अरब डॉलर की वार्षिक टीपीवी रन रेट के साथ हर महीने 2.5 अरब से अधिक लेनदेन को प्रॉसेस करती है और वह भारत का अग्रणी फिनटेक प्लेटफॉर्म है। फोनपे की इस जबरदस्त वृद्धि को मुख्य तौर पर छोटे एवं मझोले शहरों में उसके बढ़ते आकर्षण से रफ्तार मिली है। इस ऐप के जरिये 19,000 से अधिक पिन कोड वाली जगहों में डिजिटल लेनदेन दर्ज किए गए हैं जो देश के करीब 99 फीसदी हिस्से का प्रतिनिधित्व करती हैं।