Categories: आईटी

अब आईफोन में भी मिल सकती है वीडियो मेमोरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:48 PM IST

अमेरिका की कंपनी क्यूटेक इंक ने अब आई फोन को बेहतर सुविधाओं मसलन वीडियो मेमोरी से लैस करने के लिए नई तकनीकों के विकास पर काम कर रही है।


क्यूटेक इंक ने अपनी इस कोशिश के तहत नई तकनीक  रिकॉल मेमोरी एड में वीडियो और इमेज रिमांडर एप्लीकेशन को जोड़ा  है। इसके जरिए आप किसी भी जानकारी को सहेज सकते हैं। इस तरह की डिजाइनिंग आईफोन और आईपॉड टच के लिए खास तौर पर किया गया है। यह एप्लीकेशन फिलहाल एप्पल के एप्पस्टोर पर मुफ्त मिल रही है।

एप्पस्टोर ने खासतौर पर रिकॉल को आईफोन के लिए पेश किया है। इसके जरिए उपभोक्ता अपने मोबाईल पर किसी भी जानकारी को आवाज के रूप में सुन सकता है, उसके लिए उसे अपनी आंखों को तकलीफ नहीं देनी होगी।

मसलन कोई टेलीफोन नंबर, या कोई टेक्स्ट मैसेज हो इसके लिए बस उसे तेज आवाज में बोलना होता है और यह रिकॉल की आर्काइव में यह सुरक्षित मौजूद रहेगा। फिलहाल इस एप्लीकेशन में वॉयस टू टेक्स्ट रिकॉर्डिंग मौजूद है।

क्यूटेक के सहसंस्थापक अशोक वासुदेवन का कहना है, ‘हमारा विचार था कि पर्सनल मेमोरी के लिए गूगल जैसी सर्विस आईफोन के उपभोक्ताओं को बेहद आसान तरीके से मुहैया कराया जाय। हमलोग इमेज एप्लीकेशन को और बेहतर बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं अगले दो तिमाही में आईफोन के लिए इसे रिकॉल के साथ जोड़ा जाएगा।

जहां तक वीडियो एप्लीकेशन की बात है इस पर अभी काम होना शुरू हुआ है इसीलिए इसे अगले साल लाया जाएगा।’ रिकॉल के मेमोरी के अगले मॉडल बनाने के लिए वासुदेवन का कहना है कि कंपनी अगले साल तक अपने हैदराबाद ऑपरेशन के लिए 8.8 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है, खासतौर पर इंजीनियरिंग और अपने प्रोडक्ट को बनाने के लिए।

क्यूटेक ने वर्ष 2007 में अमेरिका में डेमो कॉफ्रेंस के दौरान रिकॉल मेमोरी एड को पेश किया। इसने एप्पस्टोर के साथ इस बात पर सहमति बनाई है कि उनके स्टोर में बिकने वाली रिकॉल मेमोरी का 70 फीसदी मुनाफे का हिस्सा क्यूटेक का होगा। इस कंपनी को कमाई शुरू होने से पहले ही अमेरिका की एज होल्डिंग से 19.8 करोड़ रुपये मिल गए थे।

इत्तिफाक से वासुदेवन भी इस वेंचर कैपिटल फर्म के संस्थापकों में से एक हैं। वासुदेवन का कहना है कि कंपनी को यह उम्मीद है कि 2009 से रिकॉल के सालाना सब्सक्रिप्शन का ऑफर भी देने की शुरुआत हो जाएगी। उनका कहना है कि मांग तो है ही और हमें उम्मीद है कि अगले साल तक मांग और बढ़ जाएगी।

First Published : September 4, 2008 | 10:20 PM IST