Categories: आईटी

एनआईआईटी-एडोब का मल्टीमीडिया पाठयक्रम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 5:44 AM IST

एनआईआईटी ने एडोब के साथ मिलकर स्कूली बच्चों के लिए एनआईआईटी ई-गुरु नाम का एक मल्टीमीडिया पाठयक्रम लॉन्च किया है।
इसके तहत फोटोशॉप, इलस्ट्रेटर, फ्लैश, प्रीमियर, एनकोर, साउंडबूथ, आफ्टरइफेक्ट्स, फायवर्क्स और ड्रीमवीवर आदि को शामिल किया गया है।
एनआईआईटी ई-गुरु में शिक्षकों के लिए इंटरऐक्टिव क्लासरुम और छात्रों के लिए मैथ लैब और आईटी विजार्ड शामिल किया गया है।
2007 में एनआईआईटी ने एडोब के साथ मिलकर डिजाइन, वेब, मोबाइल और इंटरऐक्टिव मीडिया में टैलेंट पूल बनाने के लिए समझौता किया था।

First Published : November 27, 2008 | 2:02 PM IST