facebookmetapixel
क्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेट

संगीत कारोबार में लता दी का दबदबा

Last Updated- December 11, 2022 | 9:25 PM IST

भारत की सबसे पुरानी संगीत कंपनी सारेगामा के पास 1,30,000 से अधिक गानों का खजाना है। इनमें से कोई भी गाना जब स्ट्रीमिंग ऐप (यूट्यूब, स्पॉटिफाई, गाना) आदि पर बजता है या शॉर्ट वीडियो ऐप (मोज, जोश) अथवा टीवी (विज्ञापन, शो) द्वारा इस्तेमाल किया जाता है तो हर बार सारेगामा की तिजोरी में भुगतान आता है। कंपनी ने मार्च 2021 में समाप्त वित्त वर्ष में 284 करोड़ रुपये या अपने कुल राजस्व की तीन-चौथाई कमाई लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार आदि द्वारा गाए गए गीतों के लाइसेंस से की। सारेगामा के खजाने मेंं शामिल गीत पिछले वित्त वर्ष में 85 अरब बार स्ट्रीम किए गए।
सारेगामा के प्रबंध निदेशक विक्रम मेहरा ने कहा, ‘हमारे लिए लता मंगेशकर सबसे बड़ी गायिका थीं।’ लता के सभी भाषाओं में गाए गए करीब 5,400 गानों में से 80 से 90 फीसदी सारेगामा के ही पास हैं। उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि उनके द्वारा असल में गाए गए गीतों की संख्या को लेकर कुछ आंकड़े बढ़ा चढ़ाकर पेश किए गए हैं। इस बारे में कोई सर्वमान्य आंकड़ा नहीं है कि उनके गीतों से कितनी कमाई हुई। लेकिन इस बात के बहुत सबूत हैं कि उनकी आवाज ने 1,800 करोड़ रुपये के भारतीय संगीत कारोबार को कितना आगे बढ़ाया, जिसमें अब स्ट्रीमिंग का दबदबा है। देश में 19.2 करोड़ लोग हर महीने किसी न किसी स्ट्रीमिंग ऐप पर गाने सुनते हैं।
यूट्यूब 45 करोड़ मासिक उपयोगकर्ताओं के साथ भारत का सबसे बड़ा वीडियो और म्यूजिक ओटीटी है। पिछले 12 महीनों के दौरान लता के गाने उनके यूट्यूब चैनल पर 6.7 अरब बार स्ट्रीम किए गए। इसके शीर्ष 10 गानों में 1942 से लेकर हाल तक के उनके गाने शामिल हैं। इन गानों में ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ (हम आपके हैं कौन, 1994), ‘ये गलियां ये चौबारा’ (प्रेम रोग, 1982) और ‘हो गया है तुझको तो प्यार सजना’ (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, 1995) शामिल हैं। वह यूट्यूब की शीर्ष 10 भारतीय कलाकारों की सूची में शामिल हैं। इस सूची में अलका याज्ञिक या अरिजित सिंह जैसे उनके साथी गीतकार शामिल हैं। यह केवल यूट्यब की बात है। उनके गाने या उनके वीडियो शेमारू, सारेगामा, स्पॉटिफाई, गाना जैसे अन्य बहुत से प्लेटफॉर्म पर करोड़ों बार स्ट्रीम होते हैं। मेहरा ने कहा, ‘उन्होंने अन्य किसी गीतकार की तुलना में ज्यादा हिट गाने दिए हैं।’ इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के अध्यक्ष ब्लेज फर्नांडीस ने कहा, ‘वह पॉप, रॉक डिस्को, रोमांस, शास्त्रीय, आध्यात्मिक और लोक गीत जैसी सभी शैलियों के गीत गाने में सहज थीं, जिससे उनके प्रशंसक दुनिया भर में हैं।’

First Published - February 6, 2022 | 11:06 PM IST

संबंधित पोस्ट