देश के सबसे बड़े ट्रेड फाइनैंस नेटवर्क वयाना नेटवर्क ने कहा है कि उसने अपनी सी-शृंखला के वित्त पोषण दौर के तहत इंटरनैशनल फाइनैंस कॉरपोरेशन (आईएफसी) और प्रोसस के भुगतान एवं फिनटेक कारोबार पेयू से 114 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
वयाना जुटाई गई रकम का उपयोग एमएसएमई पर केंद्रित ऐसे उत्पाद तैयार करने में करेगी जिससे उन्हें कार्यशील पूंजी को बेहतर प्रबंधन करने और उधारी के लिए तैयार रहने में मदद मिल सके।
वयाना नेटवर्क अपनी सी शृंखला के वित्त पोषण दौर के तहत अपने मौजूदा निवेशकों से 283 करोड़ रुपये पहले ही जुटा चुकी है। इन निवेशकों में मार्शल वेस, मार्च कैपिटल, शिराती वेचर्स, सीडीसी ग्रुप, जंगल वेंचर्स और कई भारतीय एवं विदेशी पारिवारिक कार्यालय शामिल थे।
वयाना नेटवर्क के संस्थापक एवं सीईओ राम अय्यर ने कहा, ‘हम केवल इस वित्त वर्ष के दौरान भारत में 10 अरब डॉलर से अधिक ट्रेड फाइनैंस के लिए तैयार हैं। हम छोटे कारोबारियों को कार्यशील पूंजी का प्रबंधन बेहतर तरीके से करने में समर्थ बनाने के लिए टूल्स एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने और सबसे सस्ती दरों पर ट्रेड फाइनैंस उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’