Categories: आईटी

स्पेक्ट्रम का आवंटन शुरू

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 7:00 PM IST

एक बड़ा निर्णय लेते हुए सरकार ने नए दूरसंचार कंपनियों को स्पेक्ट्रम का आवंटन करना शुरु कर दिया है।


श्याम-सिस्टेमा पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसे देश के विभिन्न हिस्से में सीडीएमए सेवा शुरू करने की अनुमति मिली है। श्याम-सिस्टेमा भारत की श्याम टेलिलिंक्स और रुस की सिस्टेमा का एक संयुक्त वेंचर है। श्याम-सिस्टेमा को सात उत्तर-पूर्वी राज्यों,जम्मू और कश्मीर और आसाम में 2.5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम आबंटित किया गया है। इस तथ्य की जानकारी श्याम ग्रुप के अध्यक्ष राजीव मेहरोत्रा ने दी।


उन्होने कहा कि हम सरकार के इस निर्णय से काफी खुश हैं। यह कदम गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध करवाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। रूस ने भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में 5 अरब डॉलर यानी 20,000 करोड रुपये निवेश करने की बात पहले ही कही है। श्याम-सिस्टेमा को अभी तक केवल राजस्थान में मोबाइल सेवा प्रदान करने की अनुमति थी।

First Published : April 3, 2008 | 10:25 PM IST