कंपनियां

आईटी कंपनी Accenture ने FY24 के लिए कमाई का अनुमान घटाया, बताई ये वजह

Accenture FY24 earnings forecast: Accenture को अब पूरे साल की राजस्व वृद्धि 1 से 3 फीसदी के बीच होने की उम्मीद है, जबकि पहले इसका पूर्वानुमान 2 से 5 फीसदी था।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- March 21, 2024 | 6:46 PM IST

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक एक्सेंचर (Accenture) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने कमाई के अनुमान को घटा दिया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता के माहौल के कारण ग्राहक परामर्श सेवाओं पर खर्च में कटौती के लिए प्रेरित हो सकते हैं। इस कारण से आईटी कंपनी ने अपने रेवेन्यू के अनुमान में कटौती की है।

Accenture को रेवेन्यू ग्रोथ 1 से 3 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद

आईटी सर्विस प्रोवाइडर एक्सेंचर को अब पूरे साल की राजस्व वृद्धि 1 से 3 फीसदी के बीच होने की उम्मीद है, जबकि पहले इसका पूर्वानुमान 2 से 5 फीसदी था। प्रीमार्केट ट्रेडिंग में इसके शेयरों में लगभग 5.6 फीसदी की गिरावट आई।

कंपनी अपनी आईटी और परामर्श सेवाओं के लिए सुस्त मांग से जूझ रही है क्योंकि उच्च ब्याज दरें और अनिश्चित आर्थिक दृष्टिकोण ग्राहकों को खर्च रोकने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

Also read: Reddit IPO: अमेरिकी बाजार में आज होगा रेडिट का डेब्यू, शेयर प्राइस 34 डॉलर, OpenAI के सीईओ का लगा है पैसा

उद्योग में वृद्धि धीमी हो रही- विश्लेषक

महामारी के दौरान ग्राहक खर्च बढ़ने के बाद, विश्लेषकों का कहना है कि पिछली छह तिमाहियों से उद्योग में वृद्धि धीमी हो रही है। LSEG डेटा के मुताबिक, एक्सेंचर ने तीसरी तिमाही में 16.25 अरब डॉलर से 16.85 अरब डॉलर के बीच राजस्व का अनुमान लगाया है, जो 17.01 अरब डॉलर के अनुमान से कम है।

एक्सेंचर की प्रतिद्वंद्वी भारत की दो टॉप आईटी कंपनियों, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस (Infosys) ने भी इस साल की शुरुआत में खराब तिमाही नतीजों की सूचना दी, क्योंकि खर्च कम हो गया था।

First Published : March 21, 2024 | 6:46 PM IST