facebookmetapixel
गोल्ड लोन और व्हीकल फाइनेंस में तेजी के बीच मोतीलाल ओसवाल के टॉप पिक बने ये 3 शेयरन्यूयॉर्क की कुख्यात ब्रुकलिन जेल में रखे गए वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरोट्रंप ने भारत को फिर चेताया, कहा – अगर रूस का तेल नहीं रोका तो बढ़ाएंगे टैरिफ₹200 से सस्ते होटल स्टॉक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, शुरू की कवरेज; 41% अपसाइड का टारगेटGold-Silver Price Today: सोने का भाव 1,37,000 रुपये के करीब, चांदी भी महंगी; चेक करें आज के रेटAadhaar PVC Card: नए साल की शुरुआत में बनवाएं नया PVC आधार कार्ड, सिर्फ ₹75 में; जानें कैसेवेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे

जश्न की तैयारियों के लिए रिटेल स्टोर है न!

Last Updated- December 07, 2022 | 9:05 AM IST

एक अलग और नए अंदाज के साथ रिटेल स्टोर अब इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी उतरने लगे हैं। पुणे की स्फिंक्स ऐडोनिस अगले दो वर्षों में महाराष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण शहरों में 100 से भी अधिक ऐसे रिटेल स्टोर खोलेगी।


ये स्टोर पार्टी, शादी की सालगिरह, समारोह और अन्य निजी इवेंट को आयोजित करने के लिए एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मुहैया कराने का काम करेंगे। ये स्टोर इवेंटवाला रिटेल स्टोर्स के ब्रांड से पहचाने जाएंगे और उपभोक्ताओं की जरूरतों के मुताबिक अपनी सेवाएं मुहैया कराएंगे। इसका पहला स्टोर पुणे में 11 जुलाई को खोला जाएगा और इस साल दिसंबर तक पुणे में सभी 15 स्टोर शुरू हो जाएंगे।

स्फिंक्स ऐडोनिस इवेंट्स के निदेशक विक्रम वाघरे ने बताया, ‘इवेंटवाला रिटेल स्टोर्स उपभोक्ताओं के एक बड़े सेगमेंट को अपनी सेवाएं मुहैया कराएगा और थीम आधारित पैकेज पेश करेगा। इन पैकेजों की कीमत 500 रुपये से शुरू होगी जो थीम पर निर्भर करेगी। इवेंट वाला, बिक्री, किराए और सेवाओं के बिजनेस मॉडल को मिला कर साज-सजावट, खाना और संगीत थीम के मुताबिक मुहैया कराएगा।’ एक खास और अलग पार्टी के लिए सलाहाकार सेवाएं यह कंपनी एक ऑटोमेटेड पार्टी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम (एपीएसपी) की मदद से उपभोक्ताओं को दी मुहैया कराएगी।

कंपनी की योजना जल्द ही रंजनगांव में एक उत्पादन इकाई लगाने की भी है। स्फिंक्स ऐडोनिस इवेंट्स के सह-संस्थापक धीरज वाघरे का कहना है, ‘हम इसके लिए जमीन की तलाश भी शुरू कर दी है। हम चाहते हैं कि हमारी इस इकाई में बने उत्पाद हमारे रिटेल स्टोर्स के साथ-साथ अन्य कंपनियों के स्टोर्स पर भी बेचे जाएं।’ कंपनी ने एक इवेंट मैनेजमेंट संस्थान भी खोला है, जो स्नातक छात्रों को इवेंट मैनजमेंट का प्रशिक्षण देता है।

First Published - July 4, 2008 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट