आईआरसीटीसी का एमकैप एक लाख करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:07 AM IST

सरकारी स्वामित्व वाली आईआरसीटीसी ने मंगलवार को वैसे चुनिंदा पीएसयू की सूची में अपना नाम दर्ज करा दिया, जिसका बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी का शेयर कारोबारी सत्र में 6,393 रुपये के रिकॉर्ड स्तर को छू गया, जिससे कंपनी का मूल्यांकन 1.02 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर हालांकि दिन के उच्चस्तर से 16 फीसदी नीचे 5,363 रुपये पर बंद हुआ और अंत में बाजार पूंजीकरण 85,808 करोड़ रुपये रह गया। भारतीय रेल के लिए टिकट, कैटरिंग और पेयजल आपूर्ति के मामले में आईआरसीटीसी को एकाधिकार है और इस साल कंपनी का शेयर 3.5 गुना चढ़ा है। रेलवे क्षेत्र में परिचालन करने वाली अन्य कंपनियों मसलन इरकॉन, आईआरएफसी, राइट्स आदि के शेयर भी इस खबर के बाद कि सरकार रेल क्षेत्र के लिए नियामक नियुक्त करने जा रही है, कारोबारी सत्र के उच्चस्तर से नीचे आया। 

First Published : October 19, 2021 | 11:34 PM IST