कंपनियां

Paytm पर FEMA उल्लंघन का आरोप, ED कर रही जांच: रिपोर्ट्स

Paytm crisis: Paytm Payments Bank ने कहा कि उनके बैंक या वॉलेट से कोई विदेशी ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 05, 2024 | 6:02 PM IST

भारत की वित्तीय अपराध से लड़ने वाली एजेंसी जाँच कर रही है कि क्या वन 97 कम्युनिकेशंस द्वारा संचालित प्लेटफ़ॉर्म Paytm ने विदेशी मुद्रा नियमों को तोड़ा है। यह खबर दो सूत्रों के हवाले से आई है।

सूत्रों ने यह नहीं बताया कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के कौन से खास नियम, जो लोगों और कंपनियों द्वारा विदेश में पैसा भेजने को नियंत्रित करते हैं, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जाँच की जा रही है।

एक सूत्र ने बताया कि जांचकर्ता अभी तक Paytm को संपर्क नहीं किया है।

एजेंसी की निगरानी करने वाले प्रवर्तन निदेशालय और वित्त मंत्रालय ने कॉमेंट के अनुरोधों का तुरंत जवाब नहीं दिया। Paytm के एक प्रवक्ता ने कहा कि फेमा उल्लंघन के दावे झूठे और गलत हैं।

भारतीय रिज़र्व बैंक ने बुधवार को Paytm की एक शाखा, Paytm पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी तक जमा, क्रेडिट सेवाओं और डिजिटल वॉलेट सहित अपने अधिकांश ऑपरेशन को बंद करने का निर्देश दिया है।

Paytm पेमेंट्स बैंक के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि उनके बैंक या वॉलेट खातों से कोई विदेशी ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।

वे वन 97 कम्युनिकेशंस या Paytm पेमेंट्स बैंक द्वारा फेमा उल्लंघन के बारे में किसी भी अटकल से इनकार करते हैं। प्रवक्ता ने बताया कि उनके जैसे भुगतान बैंकों को बाहरी प्रेषण को संभालने की अनुमति नहीं है, जिसकी अनुमति केवल भारत में बड़े कमर्शियल बैंकों को है। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published : February 5, 2024 | 6:02 PM IST