महानगरों से बाहर विस्तार का इरादा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:32 PM IST

गुजरात इंटरनैशनल फाइनैंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में देश की अपनी पांचवीं सॉफ्टवेयर लैब की स्थापना के साथ ही आईबीएम इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसका इरादा मेट्रो शहरों से आगे विस्तार करने का है। आईबीएम इंडिया के प्रबंध निदेशक संदीप पटेल ने कहा कि भारत में हमारे पास हमेशा अलग-अलग स्थान रहे हैं। हमारा कई शहरों वाला दृष्टिकोण रहा है, जहां हम अपने ग्राहकों के करीब रहना चाहते हैं। सॉफ्टवेयर लैब, सिस्टम लैब और रिसर्च लैब अलग-अलग स्थानों पर हैं। बेंगलूरु, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई के बाद यह पांचवीं सॉफ्टवेयर लैब होगी।

गांधीनगर की गिफ्ट सिटी में आईबीएम इंडिया की यह सॉफ्टवेयर लैब सुरक्षा, सॉफ्टवेयर, डेटा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और स्वचालन के क्षेत्रों में उत्पाद इंजीनियरिंग, डिजाइन तथा नए उत्पादों और समाधानों के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगी तथा इस क्षेत्र में प्रौद्योगिकी व्यवस्था के साथ सहयोग करेगी ताकि वैश्विक उद्योग के लिए समाधान सह-निर्माण किया जा सके। इस लैब और इसके लिए आकर्षित की जाने वाली प्रतिभा पर टिप्पणी करते हुए आईबीएम सॉफ्टवेयर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष टॉम रोसामिलिया ने कहा कि गिफ्ट सिटी और अहमदाबाद में किए गए निवेश से हमारे कर्मचारियों को दूर यात्रा नहीं करनी होगी। 

First Published : September 15, 2022 | 10:06 PM IST