कर्मियों के टीके का खर्च वहन करेंगी इन्फोसिस, टीसीएस और एक्सेंचर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 7:32 AM IST

सूचना प्रौद्योगिकी दिग्गज टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस और एक्सेंचर इंडिया ने बुधवार को कहा कि वे अपने उन कर्मचारियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण की लागत वहन करेंगी, जो इसके पात्र हैं और टीका लगवाना चाहते हैं।
टीसीएस के प्रवक्ता ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की शुरुआत से ही हमने अपने व्यापक सहयोगी कल्याण कार्यक्रमों के जरिये दुनिया भर में अपने सभी सहयोगियों और उनके परिवारों के लिए पूर्ण रूप से उपचार और देखभाल का समर्थन किया है। इसमें कोविड की जांच और उपचार, देश भर के सभी स्थानों पर मुफ्त आइसोलेशन केंद्रों और नि:शुल्क जांच शिविरों की स्थापना और कोविड उपचार के लिए अस्पतालों में बेहतर देखभाल आदि शामिल हैं। हम अपने सभी सहयोगियों और उनके परिवारों के कल्याण और देखभाल के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं तथा यह टीकाकरण के दौर में भी जारी रहेगा।
भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी बेंगलूरु स्थित इन्फोसिस ने भी कहा है कि वह टीकाकरण के लिए कर्मचारियों की मदद करेगी। इन्फोसिस के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रवीण राव ने कहा कि इन्फोसिस भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों तथा स्वीकृत प्रक्रिया और समयसीमा के तहत कर्मचारियों और उनके नजदीकी परिजनों को टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं के साथ भागीदारी पर विचार कर रही है।
भारत में एक्सेंचर उन कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए भी खर्च वहन करेगी जो कंपनी के चिकित्सा लाभ कार्यक्रम का हिस्सा हैं। भारत में एक्सेंचर की वरिष्ठ प्रबंध निदेशक और चेयरपर्सन रेखा एम मेनन ने कहा कि चूंकि हम वैश्विक महामारी से गुजर रहे हैं, इसलिए हमारे लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण से अधिक महत्त्वपूर्ण कुछ भी नहीं है।

First Published : March 3, 2021 | 11:40 PM IST