कंपनियां

Infosys Q1FY25 results: ​इन्फोसिस ने आय अनुमान बढ़ाया, नेट प्रॉफिट में 7.1 फीसदी का इजाफा

Infosys Q1FY25 results: चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उम्मीद से बेहतर रहे नतीजे, मुनाफे को मिला दम

Published by
शिवानी शिंदे   
Last Updated- July 18, 2024 | 11:17 PM IST

Infosys Q1FY25 results: प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपनी आय में वृद्धि का अनुमान 3 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी कर दिया। इससे बाजार हैरत में पड़ गया क्योंकि उसे उम्मीद थी कि कंपनी 1 से 3 फीसदी वृद्धि का ही अनुमान रखेगी। आय वृद्धि का अनुमान बढ़ने का अर्थ है कि ग्राहक आईटी पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं।

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में इन्फोसिस का शुद्ध मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 7.1 फीसदी बढ़कर 6,368 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने विश्लेषकों के अनुमान से बेहतर नतीजे दिए हैं। ब्लूमबर्ग ने 6,248.4 करोड़ रुपये के मुनाफे की संभावना जताई थी। मगर इसी साल जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में कंपनी का मुनाफा 20.4 फीसदी घटा है।

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमा​ही में कंपनी की आय पिछले साल अप्रैल-जून की तुलना में 3.6 फीसदी बढ़कर 39,315 करोड़ रुपये रही। ब्लूमबर्ग ने 38,810 करोड़ रुपये आय का अनुमान लगाया था। जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में कंपनी की आय 3.7 फीसदी बढ़ी है। इन्फोसिस ने चालू वित्त वर्ष में परिचालन मार्जिन 20 से 22 फीसदी रहने का भी अनुमान लगाया है।

आय अनुमान बढ़ाने के बारे में इन्फोसिस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्या​धिकारी सलिल पारेख ने कहा, ‘अनुमान बदलने के तीन कारण हैं – पहली तिमाही में बढ़िया नतीजे, अमेरिका में वित्तीय सेवाओं का अच्छा प्रदर्शन और बड़े सौदे हासिल करना।’

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का मार्जिन 100 आधार अंक बढ़कर 21.1 फीसदी रहा। इन्फोसिस के मुख्य वित्त अ​धिकारी जयेश संघराजका ने कहा, ‘मार्जिन बढ़ाने के लिए लागत कम करने की हमारी लगातार कवायद का असर पूरे कामकाज में दिखा है और इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मार्जिन में 1 फीसदी बढ़ोतरी हुई है।’

इन्फोसिस ने इस दौरान 4.1 अरब डॉलर मूल्य के बड़े सौदे हासिल किए। प्रतिस्पर्धी कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचसीएल टेक की तरह इन्फोसिस ने भी कहा कि अमेरिका में वित्तीय सेवाओं के कारोबार में सुधार के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं। मगर गैर-जरूरी खर्च अब भी कम हैं।

पारेख ने कहा, ‘व्यापक स्तर पर वि​शिष्ट सेवाएं प्रदान करने और जेनरेटिव एआई पर ध्यान देने से बाजार में हमारी अच्छी पैठ बन रही है।’ कंपनी ने जेनरेटिव एआई से होने वाली आय का खुलासा नहीं किया मगर पारेख ने कहा कि कंपनी इस दिशा में अच्छा कर रही है।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा में शोध विश्लेषक शाजी नायर ने कहा, ‘​स्थिर मुद्रा पर इन्फोसिस की आय पिछली तिमाही की तुलना में 3.6 फीसदी बढ़ी है, जो अनुमान से ज्यादा है। इसके साथ ही कंपनी ने अमेरिका में वित्तीय सेवा कारोबार में सुधार के संकेत दिखने की बात कही है जिसका कंपनी के शेयर पर अच्छा असर पड़ेगा। हम इन्फोसिस के शेयर को ‘खरीदने’ की सलाह दे रहे हैं।’

लगातार छठी तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की कुल संख्या कम हुई है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल कर्मचारियों की संख्या 1,908 घटी है।

First Published : July 18, 2024 | 10:34 PM IST