बेंगलूरु की आईटी दिग्गज इन्फोसिस (Infosys) नॉर्डिक क्षेत्र में अपनी निरंतर विस्तार योजनाओं के तहत नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में नया प्रॉक्सिमिटी सेंटर (निकटता केंद्र) स्थापित करते हुए इस क्षेत्र में अपनी मौजूदगी में विस्तार कर रही है।
उम्मीद की जा रही है कि यह नया केंद्र इन्फोसिस को क्लाउड, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), 5जी तथा सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग जैसी अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी के जरिये वैश्विक अवसरों पर काम करने के लिए स्थानीय प्रतिभा को आकर्षित करने और उनका कौशल विकास करने में सक्षम करेगा।
नॉर्डिक क्षेत्र में पांच संप्रभु देश – डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और स्वीडन के साथ-साथ इन देशों से जुड़े तीन स्वायत्त क्षेत्र – फैरो आइलैंड्स, ग्रीनलैंड (डेनमार्क) और आलैंड (फिनलैंड) शामिल हैं।
पिछले कुछ वर्षों के दौरान इन्फोसिस ने नॉर्डिक क्षेत्र में नई साझेदारी के साथ निवेश किया है और अपनी मौजूदगी में विस्तार किया है। इस साझेदारी में नॉर्वे में लेफडाल माइन डेटासेंटर, फिनलैंड में फ्लुइडो और डेनमार्क में बेस लाइफ साइंस जैसे रणनीतिक अधिग्रहण भी शामिल हैं। साथ ही स्वीडन के गोथेनबर्ग में नए प्रॉक्सिमिटी केंद्र की शुरुआत भी शामिल है।
इन्फोसिस ने कहा कि ओस्लो का यह नया निकटता केंद्र इन्फोसिस को दुनिया की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों में से एक टेलीनॉर और नॉर्वे के सबसे बड़े बैंक डीएनबी एएसए सहित अपने क्षेत्रीय ग्राहकों के साथ और भी अधिक निकटता से साझेदारी और काम करने में सक्षम करेगी। यह इन दोनों को अगली पीढ़ी के समाधानों को मजबूत करने और निर्माण करने में मदद करेगी तथा डिजिटल की दिशा में बढ़ने की उनकी राह में प्रगति करेगी।