होली की छुट्टी इस साल शुक्रवार को होने के कारण यात्रा एवं पर्यटन क्षेत्र में चहल-पहल बढ़ गई है। लोग सप्ताहांत पर लंबी छुट्टियों का भरपूर लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं। यात्रा प्लेटफॉर्म इग्जिगो के अनुसार, होली वाले सप्ताहांत पर हवाई टिकटों की बुकिंग में पिछले साल के मुकाबले करीब 45 फीसदी की वृद्धि दर्ज गई है। इससे मुख्य तौर पर लोगों द्वारा अपने गृहनगर के लिए यात्रा, अवकाश पर घूमने-फिरने और आध्यात्मिक पर्यटन से बढ़ावा मिल रहा है।
अयोध्या, वाराणसी और अमृतसर जैसी प्रमुख जगहों में हवाई टिकटों की बुकिंग में 50 फीसदी तक की वृद्धि दर्ज की गई है। गोरखपुर जैसे छोटे एवं मझोले शहरों में हवाई टिकटों की बुकिंग में सबसे अधिक 154 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। त्योहारों पर बड़ी तादाद में लोगों के अपने गृहनगर लौटने का चलन जारी है, मगर कई लोग अब छोटी जगहों पर भी छुट्टियां बिताना पसंद कर रहे हैं।
यात्रा ऑनलाइन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (हवाई एवं होटल कारोबार) भरत मलिक ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘होली मनाने के लिए वृंदावन, मथुरा, वाराणसी एवं अन्य सांस्कृतिक केंद्रों के लिए यात्रा की लोकप्रियता बरकरार है। मगर कई यात्रियों ने इस अवसर पर गोवा, जयपुर, पुदुच्चेरी, ऊटी, श्रीनगर, महाबलेश्वर, कॉर्बेट और वायनाड में छुट्टियां बिताने की योजना बनाई है।’
इस प्लेटफॉर्म पर होटलों की बुकिंग में 20-25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की जा रही है जबकि होटल कमरे के औसत किराये में 18-22 फीसदी की वृद्धि दिख रही है। मलिक ने कहा, ‘इस रुझान से पता चलता है कि घरेलू यात्रा का आकर्षण बरकरार है।’ होटल श्रृंखला रेडिसन में भी होली सप्ताहांत के लिए मांग में भारी वृद्धि देखी जा रही है। मांग को खास तौर पर उन लोगों से रफ्तार मिल रही है जो शहरों की भागदौड़ से राहत के लिए छुट्टियां बिताना चाहते हैं। रेडिसन होटल ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (दक्षिण एशिया) निखिल शर्मा ने कहा, ‘उदयपुर, गोवा, नैनीताल, वृंदावन, पुदुच्चेरी, जवाई और जिम कॉर्बेट जैसी जगहों पर हमारे रिजॉर्ट एवं होटलों में मांग बढ़ गई है। वहां ऑक्यूपेंसी और औसत दैनिक किराये (एडीआर) में दमदार वृद्धि दर्ज की जा रही है।’
बेंगलूरु के आसपास के पर्यटन स्थलों पर भी बुकिंग में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कॉफी हैवन कहे जाने वाले चिकमगलूरु के सिल्वर स्काई रिजॉर्ट में ऑक्यूपेंसी रेट 25-30 फीसदी दर्ज की जा रही है जबकि होटल कमरे के किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है। तमिलनाडु के येरकौड में एक बुटीक रिजॉर्ट शंबाला ने होली पर एक खास मेन्यू की योजना बनाई है। इस रिजॉर्ट के महाप्रबंधक रवि सुंदर ने कहा, ‘अभी तक हमें करीब 60 फीसदी बुकिंग दिख रही है। हो सकता है कि तारीख के करीब आने पर पूरा बुक हो जाए।’
यात्रा प्लेटफॉर्म अगोडा के अनुसार, लंबे सप्ताहांत पर घरेलू यात्रा के लिए सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले गंतव्यों में गोवा शीर्ष पायदान पर रहा है। गोवा के कैरावेला बीच रिजॉर्ट्स के महाप्रबंधक सौरव पंचानन ने कहा, ‘होली के लंबे सप्ताहांत पर ऑक्यूपेंसी रेट में काफी वृद्धि होने की उम्मीद है। औसत अनुमानित ऑक्यूपेंसी करीब 90 फीसदी है। हमें लगता है कि इस त्योहारी छुट्टियों पर यात्रा का आनंद उठाने वाले लोगों और परिवारों की ओर से मांग में तेजी रहेगी।’
गोवा के पणजी में हिल्टन समूह के डबल ट्री होटल की शुरुआती बुकिंग में जबरदस्त तेजी दिख रही है। रमी ग्रुप ऑफ होटल्स में भी ऑक्यूपेंसी रेट काफी बढ़ चुका है। रमी ग्रुप ऑफ होटल्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ गहोई ने कहा, ‘हमें लगता है कि होली पर खास पेशकश के कारण दमदार बुकिंग का रुझान इस महीने जारी रहेगा, खास तौर पर उदयपुर, सूरत और भुज जैसी जगहों के लिए।’