उद्योग

तकनीकी कपड़ा क्षेत्र में स्टार्टअप को समर्थन के लिए जल्द नीति लाएगी सरकार

Published by
भाषा
Last Updated- January 05, 2023 | 5:22 PM IST

सरकार जल्द ही तकनीकी कपड़ा क्षेत्र में शोध एवं नवोन्मेषण के लिए इच्छुक स्टार्टअप इकाइयों को समर्थन देने के लिए दिशानिर्देश जारी करेगी। एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि स्वीकृत प्रस्तावों को 50 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा।

कपड़ा मंत्रालय में सचिव रचना शाह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एक महीने में नियम जारी कर दिए जाएंगे। शाह ने कहा, ‘हमारे पास एक मूल्यांकन समिति होगी, जो अनुदान को मंजूरी देने के बारे में फैसला करेगी। अनुदान 50 लाख रुपये तक होगा।’

उन्होंने बताया कि सरकार तकनीकी कपड़ा क्षेत्र के लिए मशीनरी और विशेष फाइबर के आयात पर निर्भरता कम करने के उपायों पर विचार कर रही है।

First Published : January 5, 2023 | 5:22 PM IST