उद्योग

Aviation Safety: मैक्स विमान का गायब वॉशर मिला

नियामक ने यह नहीं बताया कि जांच के दौरान किस विमानन कंपनी के मैक्स विमान का वॉशर नहीं मिला था।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- January 09, 2024 | 9:53 PM IST

भारत में बी 737 मैक्स विमान का गायब वॉशर मिल गया। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को बताया कि विमान विनिर्माता बोइंग की जांच के दौरान गायब वॉशर मिला है।

यह जांच बीते दिनों अलास्का मामले के बाद अनिवार्य की गई थी। पतली व सपाट डिस्क और बीच में छेद वाले वॉशर का उपयोग नट एवं बोल्ट के साथ किया जाता है।

नियामक ने यह नहीं बताया कि जांच के दौरान किस विमानन कंपनी के मैक्स विमान का वॉशर नहीं मिला था। भारत में आकाश एयर, स्पाइसजेट और एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में कुल 40 बी 737-8 मैक्स विमान हैं। आकाश एयर के बेड़े में 22 मैक्स विमान हैं जबकि स्पाइसजेट और एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में 9-9 ऐसे विमान हैं।

डीजीसीए ने बयान में कहा, ‘एक विमानन कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार की किसी बोइंग 737 मैक्स विमान में नट और वॉशर नहीं है। बोइंग ने 10 जनवरी से पहले सभी बोइंग 737 मैक्स विमानों के जांच की सिफारिश की थी। इसका मकसद यह पता करना था कि और कौन-कौन से उपकरण नहीं हैं।’

साथ ही कहा गया कि 40 में से 39 विमानों की जांच कर ली गई और एक विमान में वॉशर नहीं पाया गया। डीजीसीए ने कहा कि विमान को छोड़ने से पहले बोइंग की सिफारिश पर सुधार की कार्रवाई की गई थी। नियामक ने कहा बचे हुए विमान का परीक्षण उसको छोड़ने से पहले पूरा कर लिया जाएगा।

सोमवार को अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस ने भी पिछले शुक्रवार की शाम को अलास्का एयरलाइंस की घटना के बाद इसी तरह के निरीक्षण के दौरान अपने बी 737-9 मैक्स विमान पर ढीले बोल्ट पाए जाने की सूचना दी थी।

First Published : January 9, 2024 | 9:53 PM IST