उद्योग

GST Reforms: GST दरों में कटौती से त्योहारी सीजन में सस्ते हो सकते हैं AC, कीमतों में ₹2,500 तक कमी संभव

इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि सरकार का यह फैसला बाजार में नई जान डालेगा। ब्लू स्टार के MD ने इसे ‘शानदार कदम’ बताते हुए जल्द से जल्द इसे लागू करने की मांग की है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 18, 2025 | 4:19 PM IST

त्योहारी सीजन नजदीक आते ही घरेलू उपकरण बनाने वाली कंपनियों में उत्साह का माहौल है। सरकार ने एयर-कंडीशनर (AC) और 32 इंच से बड़े AC स्क्रीन पर GST की दर को मौजूदा 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा है। इस कटौती से AC की कीमतों में 1,500 से 2,500 रुपये तक की कमी आने की उम्मीद है, जो अलग-अलग मॉडल पर निर्भर करेगा। इसके अलावा, हाल ही में सरकार द्वारा इनकम टैक्स में कटौती और रीपो रेट में बदलाव के बाद यह फैसला कंज्यूमर्स को और राहत देगा। इससे न सिर्फ AC की पहुंच बढ़ेगी, बल्कि लोग ऊर्जा-कुशल (एनर्जी-एफिशिएंट) मॉडल्स की ओर भी आकर्षित होंगे।

इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि सरकार का यह फैसला बाजार में नई जान डालेगा। ब्लू स्टार के प्रबंध निदेशक बी. थियागराजन ने इसे ‘शानदार कदम’ बताते हुए सरकार से जल्द से जल्द इसे लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा, “अगस्त में अब कोई रूम AC नहीं खरीदेगा। लोग सितंबर या अक्टूबर का इंतजार करेंगे। इस बीच डीलर और ग्राहक दोनों खरीदारी रोक देंगे।”

थियागराजन के मुताबिक, GST में कटौती से AC की कीमतों में करीब 10 फीसदी की कमी आएगी, क्योंकि GST अंतिम कीमत पर लगता है।

Also Read: 28% से घटकर 18% हो सकती है AC और TV पर GST, कीमतें 10% तक कम होने की उम्मीद

कंज्यूमर्स को मिलेगा बड़ा फायदा

पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के चेयरमैन मनीष शर्मा ने कहा कि इंडस्ट्री को उम्मीद थी कि एनर्जी-एफिशिएंट प्रोडक्ट्स पर GST 12 फीसदी तक हो सकती है, लेकिन 28 से 18 फीसदी की कटौती भी बहुत बड़ी राहत है।

उन्होंने बताया, “इससे बाजार में 6 से 7 फीसदी कीमतें कम होंगी, क्योंकि GST बेस प्राइस पर लगता है।” इससे AC की कीमतों में 1,500 से 2,500 रुपये की कमी आएगी, जो मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी। शर्मा ने इसे ‘फिनोमेनल’ यानी शानदार कदम बताया।

गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड और कार्यकारी उपाध्यक्ष कमल नंदी ने भी इस कदम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत में AC की पहुंच अभी सिर्फ 9 से 10 फीसदी घरों तक है। GST में 28 से 18 फीसदी की कटौती से AC ज्यादा किफायती होंगे, जिससे आम लोगों की जिंदगी बेहतर होगी। नंदी ने बताया कि अभी रूम AC पर 28 फीसदी GST है, जबकि रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और माइक्रोवेव जैसे अन्य उपकरणों पर पहले से ही 18 फीसदी GST लागू है।

AC मैन्युफैक्चरिंग कंपनी सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) के CEO अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि 32 इंच से बड़े स्मार्ट AC पर GST कम होने से त्योहारी सीजन में बिक्री में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को 32 इंच के स्मार्ट AC पर GST को 5 फीसदी तक करने पर विचार करना चाहिए।

हालांकि, जून तिमाही में बेमौसम बारिश और जल्दी मानसून आने की वजह से रूम AC कारोबार करने वाली कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा। वोल्टास, ब्लू स्टार और हवेल्स जैसी लिस्टेड कंपनियों की इस सेगमेंट में राजस्व 13 से 34 फीसदी तक घटा, जिससे उनकी आय और मार्जिन पर असर पड़ा। लेकिन GST कटौती के इस प्रस्ताव से त्योहारी सीजन में बाजार में नई रौनक आने की उम्मीद है।

कंपनियों का मानना है कि यह कदम न सिर्फ उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाएगा, बल्कि उद्योग को भी मजबूती देगा। खासकर,  एनर्जी-एफिशिएंट और प्रीमियम मॉडल्स की मांग बढ़ने से बाजार में नई संभावनाएं खुलेंगी।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published : August 18, 2025 | 3:17 PM IST