कंपनियां

इंडस टावर्स का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 72 प्रतिशत बढ़कर 2,224 करोड़ रुपये पर

Indus Towers Q2 Results: वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी को संदिग्ध प्राप्तियों के लिए किए गए प्रावधान में से 1,077 करोड़ रुपये मिले।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 23, 2024 | 6:32 AM IST

दूरसंचार बुनियादी ढांचा कंपनी इंडस टावर्स का सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 71.7 प्रतिशत बढ़कर 2,224 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी।

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी को संदिग्ध प्राप्तियों के लिए किए गए प्रावधान में से 1,077 करोड़ रुपये मिले। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत आय 7,465 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 4.7 प्रतिशत अधिक है।

इंडस टावर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रचुर साह ने कहा, ‘‘हमारा परिचालन प्रदर्शन नेटवर्क विस्तार की लगातार मांग और अपने ग्राहकों के विस्तार का बड़ा हिस्सा हासिल करने के लिए प्रयास को दर्शाता है।’’

उन्होंने बताया कि बेहतर वित्तीय प्रदर्शन में एक प्रमुख ग्राहक से पिछले बकाया की लगातार वसूली का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि निकट से मध्यम अवधि में ग्राहकों की नेटवर्क विस्तार योजनाओं के मद्देनजर कंपनी का बेहतर प्रदर्शन जारी रहेगा।

First Published : October 23, 2024 | 6:32 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)