छुट्टी पर गए इंडिगो के टेक्नीशियन, वेतन बढ़ाने की मांग

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:40 PM IST

प्रमुख विमानन कंपनी इंडिगो के विमान टेक्नीशियनों ने वेतन बढ़ाने की मांग के साथ बीमारी का बहाना बनाकर शुक्रवार से छुट्टी पर चले गए हैं।
इससे महज दो दिन पहले विमानन कंपनी ने अपने पायलटों और केबिन क्रू के वेतन को आंशिक तौर पर बहाली की थी। एक उद्योग सूत्र ने कहा कि हैदराबाद में कुछ विमान टेक्नीशियन शुक्रवार रात से बीमारी के कारण अवकाश पर रहने के बारे में सूचना दी थी। जबकि अन्य जगहों पर विमानन कंपनी के टेक्नीशियन वेतन बढ़ाने की मांग के साथ रविवार से छुट्टी पर चले गए हैं।
इंडिगो ने इस विरोध-प्रदर्शन  के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की।
विमानन कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टेक्नीशियनों के अवकाश पर चले जाने के कारण उड़ानों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। टेक्नीशियन विमान इंजीनियरों की निगरानी में काम करते हैं और वे मार्ग रखरखाव गतिविधियों में संलग्न होते हैं। विमान कंपनियों में टेक्नीशियन के वेतन पहले से ही होते हैं और कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण कुछ विमानन कंपनियों द्वारा वेतन में कटौती किए जाने के कारण उसकी समस्याएं कहीं अधिक बढ़ गईं।
इंडिगो एकमात्र ऐसी विमानन कंपनी नहीं है जो श्रम समस्याओं से जूझ रही है। पिछले साल नवंबर में स्पाइसजेट के इंजीनियरिंग कर्मचारियों ने वेतन और छुट्टियों को बहाल करने की मांग के साथ विरोध-प्रदर्शन किया था।
मार्च में एआई इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड द्वारा नियुक्त टेक्नीशियन वेतन बढ़ोतरी, रोजगार अनुबंध का नवीनीकरण और महंगाई भत्ते का भुगतान आदि मांग के साथ हड़ताल पर चले गए थे।

First Published : July 10, 2022 | 11:55 PM IST