इंडिगो चलाने वाली कंपनी, इंटरग्लोब एविएशन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) की चौथी तिमाही (जो 31 मार्च 2024 को खत्म हुई) में कुल मिलाकर 1,894.82 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।
ये पिछले साल की इसी तिमाही में हुए 919.20 करोड़ रुपये के मुनाफे से 106 प्रतिशत ज्यादा है। आसान शब्दों में कहें तो इंडिगो को इस तिमाही में पिछले साल के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा मुनाफा हुआ है।
इंडिगो ने अपने कारोबार से होने वाली कमाई में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 25.88 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस तिमाही में कंपनी की कमाई 17,825.27 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹14,160.60 करोड़ रुपये थी।
IndiGo ने इस साल व्यस्त हवाई मार्गों पर बिजनेस क्लास सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि बिजनेस क्लास से जुड़ी सभी जानकारी, उद्घाटन की तारीख और किन रूट्स पर ये सर्विस मिलेगी, इसका ऐलान अगस्त में कंपनी की 18वीं सालगिरह के आसपास किया जाएगा।
इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने कहा, “हमारा मानना है कि जैसे-जैसे भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है, वैसे ही बिजनेस करने वाले यात्रियों को भी ज्यादा से ज्यादा विकल्प देना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य लोगों और उनकी आकांक्षाओं को जोड़कर देश को और उड़ान देना है।”
कंपनी की तिमाही कमाई रिपोर्ट आने से पहले इंडिगो के शेयर ₹4,414.90 पर बंद हुए थे।