हवाई यात्री वापसी कर रहे हैं, किराये की स्थिति मजबूत है और कॉरपोरेट जगत भी कारोबारी यात्राएं शुरू कर दी है। ऐसे में प्रमुख विमानन कंपनी इंडिगो के प्रबंधन को स्थिति में सुधार के दमदार संकेत दिख रहे हैं भले ही विमानन कंपनी ने कच्चे तेल में तेजी के कारण घाटा दर्ज किया हो।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान विमानन कंपनी का घाटा 20 फीसदी बढ़कर 1,435.70 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में इंडिगो ने 1,194.80 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। विमानन कंपनी ने कहा कि यात्री अधिक खर्च करना चाहते हैं जिससे प्रतिफल में वृद्धि होगी। हालांकि विमानन कंपनी के लिए निकट भविष्य में मुनाफे में लौटना संभव नहीं होगा क्योंकि र्ईंधन कीमतों में तेजी के कारण बढ़ी हुई मांग का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। तिमाही के दौरान इंडिगो की ईंधन लागत 207.8 फीसदी बढ़ गई जबकि ईंधन को छोड़कर अन्य लागत में 46.6 फीसदी का इजाफा हुआ।
इंडिगो के सीईओ रणजय दत्ता ने वित्तीय नतीजे के बाद विश्लेषकों से बातचीत में कहा, ‘अक्टूबर में बुकिंग के रुझान को देखते हुए हम काफी उत्साहित हैं। अक्टूबर में यात्रियों से औसत दैनिक राजस्व का स्तर जनवरी 2020 के करीब है। अक्टूबर में लोड फैक्टर 70 फीसदी से अधिक रहा। यह नुकसान के बाद भरपाई का समय है।’
अदाणी ग्रीन का मुनाफा छह गुना बढ़ा
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) का शुद्ध लाभ सितंबर 2021 तिमाही में छह गुना बढ़कर 100 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 1,411 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 718 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने कहा कि बिजली की आपूर्ति से एबिटा सालाना आधार पर 50 फीसदी बढ़कर 1,577 करोड़ रुपये हो गई जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान एबिटा मार्जिन 150 आधार अंकों की सुधार के साथ 93.1 फीसदी हो गया। कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान ऊर्जा की बिक्री 54 फीसदी बढ़कर 395.4 करोड़ यूनिट हो गई। उधर, अदाणी समूह की बिजली पारेषण कंपनी अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) ने रिवॉल्विंग प्रोजेक्ट फाइनैंस के तहत 70 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इसके तहत गुजरात एवं महाराष्ट्र में एटीएल की चार पारेषण परियोजनाओं को रकम उपलब्ध कराई जाएगी। समझौते के तहत कंपनी आठ अंतरराष्ट्रीय बैंक- डीबीएस बैंक लिमिटेड, इंटेसा सैंपाउलो एसपीए, मिजुओ बैंक लिमिटेड, एमयूएफजी बैंक लिमिटेड, सीमेंस बैंक जीएमबीएच, सोसियाते जेनेरल, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन ने इसके लिए प्रतिबद्धता दिखाई है।
ल्यूपिन को दूसरी
तिमाही में घाटा
दवा निर्माता ल्यूपिन ने कहा कि 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसे 2,098 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ। इसके उलट कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की सितंबर अवधि में 211 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। ल्यूपिन ने एक बयान में कहा कि दूसरी तिमाही में परिचालन से कुल राजस्व 4,091.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 3,835 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान, कंपनी ने दो वादी समूहों के साथ विवाद के निपटान के लिए मधुमेह की एक दवा के कारोबारी क्षतिपूर्ति व्यय की खातिर 1,879.6 करोड़ रुपये का प्रावधान किया और साथ ही साथ बैक्टीरियल योनिओसिस (बीवी) के उपचार के लिए कारगर समझी जाने वाली दवा सोलोसेक के लिए 707.7 करोड़ रुपये के हानि व्यय का प्रावधान किया। ल्यूपिन के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा, ‘विकास को गति देने के हमारे निरंतर प्रयासों ने हमारी इस तिमाही में 4,000 करोड़ रुपये की बिक्री को पार करने में मदद की है।’
डीएलएफ का शुद्ध लाभ
66 फीसदी बढ़ा
जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी डीएलएफ लिमिटेड ने बताया कि तीस सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध 66 फीसदी बढ़कर 378.12 करोड़ रुपये हो गया। डीएलएफ को इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही के दौरान 227.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की तिमाही के दौरान हालांकि आय घटकर 1,556.53 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 1,723.09 करोड़ रुपये थी।
बजाज फिनसर्व का शुद्ध लाभ बढ़ा
बजाज फिनसर्व ने कहा कि तीस सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 14 फीसदी बढ़कर 1,122 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 986 करोड़ रुपये था। बजाज फिनसर्व ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सितंबर, 2021 तिमाही में कंपनी की एकीकृत कुल आय बढ़कर 18,008 करोड़ रुपये हो गई जो इससे पिछले की इसी तिमाही में 15,052 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कोविड-19 की दूसरी लहर से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई थी।
मोतीलाल ओसवाल को दमदार मुनाफा
मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज ने सितंबर 2021 में समाप्त तिमाही के दौरान 536 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया जो उसका अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। तिमाही के दौरान मुनाफे में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 81 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। समेकित राजस्व 46 फीसदी बढ़कर 1,094 करोड़ रुपये हो गया।
वी-गार्ड का शुद्ध मुनाफा बढ़ा
बिजली के उपकरण बनाने वालो कंपनी वी-गार्ड इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 15.09 फीसदी बढ़कर 59.40 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान उसने 51.61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। कंपनी की सितंबर 2021 तिमाही में परिचालन से आय 45.65 फीसदी बढ़कर 907.40 करोड़ रुपये हो गई। भाषा