इंडिगो ने पीटर एल्बर्स को बनाया नया सीईओ

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:55 PM IST

इंडिगो ने पीटर एल्बर्स को अपना नया मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की है। वह वर्तमान सीईओ रणजय दत्ता की जगह लेंगे, जो 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होंगे।
विमानन कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि 71 वर्षीय दत्ता ने कोविड-19 संकट के दौरान विमानन कंपनी का मार्गदर्शन करने बाद सेवानिवृत्त होने का निर्णय लिया है। वह जनवरी 2019 में कंपनी का परिचालन करने के लिए जुड़े थे। कंपनी ने बताया कि एल्बर्स की नियुक्ति को अभी नियामकीय मंजूरी मिलनी बाकी है। उनकी नियुक्ति एक अक्टूबर 2022 या उससे पहले प्रभावी होगी। घरेलू विमानन कंपनी ने बताया कि वर्ष 2014 से एल्बर्स ने केएलएम रॉयल डच एयरलाइन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी निदेशक के रूप में भी काम किया है। वह एयर फ्रांस-केएलएम ग्रुप की कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं। इंडिगो के प्रबंध निदेशक एवं सह-प्रवर्तक राहुल भाटिया ने कहा, हम सीईओ के तौर पर पीटर एल्बर्स की नियुक्ति की घोषणा करने पर बेहद उत्साहित है। हमें पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में कंपनी वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

First Published : May 19, 2022 | 12:55 AM IST