टून्ज एनिमेशन का भारतीय सुपर हीरो

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 8:00 AM IST

टून्ज एनिमेशन इंडिया जल्द ही एक काल्पनिक भारतीय सुपर हीरो पर फिल्म बनाने जा रही है।


कंपनी इस फिल्म को एक प्रसिद्ध पौराणिक चरित्र पर बन रही अपनी दूसरी फिल्म के साथ ही बना रही है। पौराणिक चरित्र पर बन रही कंपनी की फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है।

कंपनी की पिछली फिल्में हनुमान और हनुमान रिटर्न्स पौराणिक सुपर हीरो हनुमान पर आधारित थी। लेकिन इस बार कंपनी आम आदमी के रूप में रह रहे सुपर हीरो पर फिल्म बनाएगी। यह सुपर हीरो पूरी दुनिया में अच्छाई के लिए लड़ता है।

टून्ज एनिमेशन के मुख्य कार्यकारी पी जयकुमार ने बताया, ‘हम अगली एनिमेशन फिल्म एक काल्पनिक सुपर हीरो पर बना रहे हैं। यह हमारे तिरुवनंतपुरम स्टुडियो में ही बनेगी। पूरी फिल्म एक सुपर हीरो के इर्द गिर्द घूमेगी जो दुनिया में बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए लड़ता है।’

जयकुमार ने बताया, ‘इस सुपर हीरो को आवाज देने के लिए हमने बॉलीवुड के एक बड़े स्टार से बात की है। अभी इस बारे में बातचीत चल रही है इसलिए इस पर कुछ भी कहना सही नहीं होगा।’ इस फिल्म की लागत पर बातचीत की जा रही है। हमें उम्मीद है कि अगले एक दो महीने में इस पर काम पूरा कर लिया जाएगा।

भारतीय बाजार के लिए बन रही इस बड़ी फिल्म के साथ ही कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए मोस्टली घोस्टली नाम की फिल्म बना रही है। जयकुमार ने बताया, ‘इस फिल्म के वितरण के अधिकार यूनिवर्सल स्टुडियो ने लिए हैं। जल्द ही इसी नाम से एक टेलीविजन सीरीज भी शुरू की जाएगी। आर एल स्टाइन की आठ किताबों की सीरीज मोस्टली घोस्टली पर बनने वाली इस टीवी सीरीज का हर एपिसोड लगभग 22 मिनट का होगा।’

जयकुमार ने कहा, ‘कंपनी ने इसके निर्माण और बिक्री से पहले के सभी खर्चों का आकलन कर लिया है। इसमें कंपनी लगभग 10 करोड़ रुपये खुद ही लगाएगी। इस टीवी सीरीज की कुल लागत लगभग 41 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके लिए कंपनी ने दो प्रसारकों के साथ बात भी कर ली है। इसमें से एक प्रसारक कंपनी कनाडा की है और दूसरी प्रसारक कंपनी फ्रांस की है।’

First Published : June 27, 2008 | 12:31 AM IST