फिनटेक कंपनी भारतपे ने इक्विटी के सीरीज डी दौर में 10.8 करोड़ डॉलर जुटाए हैं और इसका मूल्यांकन 90 करोड़ डॉलर हो गया है। व्यापारियों के लिए वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली इस कंपनी प्राथमिक वित्तपोषण में नौ करोड़ डॉलर जुटाए हैं और अपने ऐंजल निवेशकों तथा कर्मचारियों के लिए कुल 1.8 करोड़ डॉलर की दूसरा मार्ग भी सुनिश्चित कर लिया है। इस दौर का नेतृत्व कंपनी के मौजूदा निवेशक कोट्यू मैनेजमेंट द्वारा किया गया था। मौजूदा सभी सात संस्थागत निवेशकों ने इस दौर में भाग लिया था। इनमें शामिल हैं – रिबबिट कैपिटल, इनसाइट पार्टनर्स, स्टिडव्यू कैपिटल, बीनेक्स्ट, एम्प्लो और सेक्विया कैपिटल। इस दौर के साथ कंपनी इक्विटी और डेट में कुल 26.8 करोड़ डॉलर जुटा चुकी है।
भारतपे के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी ए ग्रोवर ने कहा कि भारतपे में हम वित्तपोषण का जश्न नहीं मनाते हैं, यह कच्चे माल की खरीद के समान है। उन्होंने कहा कि हालांकि हम ऐंजल और सभी ईएसओपी (कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना) धारकों को 125 करोड़ रुपये की पूंजी लौटने से अति उत्साहित हैं। टीम सभी हितधारकों – निवेशकों, देनदारों, लेनदारों, कर्मचारियों और बैंकों के लिए पैसा बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
पाइन लैब्स, पेटीएम और एमस्विप जैसी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाली दिल्ली स्थित यह कंपनी किराना समेत ऑफलाइन व्यवसायों के लिए भुगतान प्रौद्योगिकी और डिजिटल ऋण उलब्ध कराती है।