इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 375.10 करोड़ रुपये का समेकित लाभ दर्ज किया है। यह वित्त वर्ष 2019-20 की समान तिमाही में दर्ज 290.76 करोड़ रुपये के समेकित लाभ के मुकाबले 29 फीसदी अधिक है।
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी जानकारी में कहा है कि उसके बोर्ड ने 180 फीसदी लाभांश देने की सिफारिश की है। इससे वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 2 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 3.6 रुपये प्रति शेयर लाभांश मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि इसे वार्षिक आम बैठक में मंजूरी मिलना बाकी है।
तिमाही के दौरान कंपनी की कुल समेकित आय मामूली गिरावट के साथ 1,742.46 करोड़ रुपये से घटकर 1,738.30 करोड़ रुपये रह गई।
अधिकांश वर्ष के दौरान कंपनी को कोविड-19 प्रेरित लॉकडाउन के दौरान दबाव का सामना करना पड़ा। लेकिन चौथी तिमाही के दौरान सीएनजी की मात्रात्मक बिक्री 7 फीसदी बढ़कर 43.8 करोड़ घन मीटर हो गई। इसी प्रकार घरेलू एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए पीएनजी की मात्रात्मक बिक्री भी ऊंची रही। लेकिन वाणिज्यिक पीएनजी की मात्रात्मक बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की गई। कुल मात्रात्मक बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 56.7 करोड़ घन मीटर से 61.4 करोड़ घन मीटर हो गई। बीएसई पर आईजीएल का शेयर आज 0.088 फीसदी की गिरावट के साथ 513.35 रुपये पर बंद हुआ।
