कंपनियां

खेती-किसानी कंपनी IFL Enterprises का मुनाफा बढ़ा, पहली तिमाही में 118% की ग्रोथ

IFL Enterprise ने पहली तिमाही में 33.41 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के 15.29 करोड़ रुपये से 118.5% की वार्षिक वृद्धि दर्शाता है।

Published by
सुशील मिश्र   
Last Updated- July 30, 2025 | 2:45 PM IST

खेती-किसानी के काम से जुड़ी गुजरात की कंपनी आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 2025-26 की पहली तिमाही जबरदस्त मुनाफा कमाया है। यह कंपनी कृषि उत्‍पादों के आयात, निर्यात और व्यापार सहित अन्‍य कृषि व्यवसाय से जुड़ी हुई है। कंपनी ने पहली तिमाही में 33.41 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के 15.29 करोड़ रुपये से 118.5 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर्शाता है। समेकित शुद्ध लाभ वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 0.03 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 5.16 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के प्रदर्शन ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही की तुलना में भी ठोस गति दिखाई, जहां तिमाही आधार पर शुद्ध लाभ में 69.41 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। पहली तिमाही के लिए शुद्ध लाभ 5.15 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि चौथी तिमाही के लिए यह 3.04 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें: IT सेक्टर में बड़ा बदलाव! एक तरफ TCS में छंटनी का संकट, दूसरी ओर Infosys करेगा 20,000 फ्रेशर्स की भर्ती

आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के निदेशक मीत छत्रला ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के हमारे मजबूत नतीजे हमारी परिचालन क्षमता और निरंतर क्रियान्वयन रणनीति का प्रमाण हैं। हम विभिन्न व्यापारिक क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने और दीर्घकालिक विकास को सहारा देने वाले एक मजबूत वित्तीय ढांचे के निर्माण पर केंद्रित हैं। इसके अलावा, यह विस्तार आईएफएल एंटरप्राइजेज की भविष्य के लिए तैयार व्यावसायिक मॉडल और अपने हितधारकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य सृजन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

जैविक कचरा प्रबंधन एवं रीसाइक्लिंग उद्योग के अगले पांच वर्षों में 10-12% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ने का अनुमान है। कंपनी को इस उद्यम से राजस्व सृजन, पर्यावरणीय प्रभाव और शेयरधारकों के लिए पूंजीगत वृद्धि के संदर्भ में पर्याप्त दीर्घकालिक मूल्यवर्धन की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 1 अगस्त, 2025 को होनी है, जिसमें रणनीतिक निवेश मार्ग के माध्यम से 12% तक इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सिंगापुर स्थित यूनिक ग्लोबल मैनेज्ड सर्विसेज पीटीई लिमिटेड के प्रस्ताव पर विचार और मूल्यांकन किया जाएगा।

First Published : July 30, 2025 | 2:45 PM IST