हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने अपन प्रबंधन समिति में प्रमुख बदलावों और नियुक्तियों की घोषणा की है। कंपनी ने शिव कृष्णमूर्ति को अपने फूड एवं रीफ्रेशमेंट डिवीजन का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किए जाने का ऐलान किया है।
कार्यकारी निदेशक (होमकेयर) के तौर पर श्रीनंदन सुंदरम को भी नियुक्त किया गया है। ये बदलाव 1 अप्रैल, 2024 से प्रभावी होंगे।
विपणन क्षेत्र में लंबा अनुभव रखने वाले कृष्णमूर्ति मौजूदा समय में उपाध्यक्ष (फूड ऐंड बेवरिजेस, दक्षिण एशिया) हैं और वे वर्ष 2000 में शामिल हुए थे।
एचयूएल ने एक विज्ञप्ति में कहा है, ‘शिव ने भारत में स्किन क्लींजिंग सेगमेंट में लाइफबॉय और लक्स को सफलता दिलाई और दक्षिण पूर्व एशिया में होमकेयर के लिए रेडिएंट (रिन) को बढ़ावा दिया तथा 2025 से दक्षिण एशियाई चाय व्यवसाय को ताकत प्रदान की।’ वहीं सुंदरम ने कंपनी के फूड व्यवसाय में मजबूत वृद्धि का आधार तैयार किया।