गैर जीवन बीमा प्रीमियम में अगस्त में भारी उछाल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 2:22 AM IST

गैर जीवन बीमा कंपनियों के प्रीमियम में अगस्त महीने में 10.38 फीसदी की उछाल आई है। गैर जीवन बीमा कंपनियों में सामान्य बीमा कंपनी, स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा और विशेषीकृत पीएसयू बीमाकर्ता शामिल हैं।
इन्होंने 17,623.25 करोड़ रुपये का प्रीमियम हासिल किया है जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में इन्हें 15,964.74 करोड़ रुपये का प्रीमियम प्राप्त हुआ था। सामान्य बीमाकर्ताओं का प्रीमियम अगस्त 2020 में 5.57 फीसदी बढ़कर 13,139.63  करोड़ों रुपये हो गया जो एक वर्ष के पहले की समान अवधि में 12,445.83 करोड़ रुपये रहा था। एक ओर जहां अगस्त में सरकारी सामान्य बीमाकर्ताओं का प्रीमियम पिछले वर्ष की समान अवधि के 4,714.42 करोड़ रुपये के मुकाबले 0.5 फीसदी घटकर 4,690.92 करोड रुपये रह गई, वहीं निजी क्षेत्र के बीमाकर्ताओं के प्रीमियम में उसी महीने करीब 10 फीसदी की उछाल आई। निजी क्षेत्र के बीमाकर्ताओं का प्रीमियम 8,448.83 करोड़ रुपये रहा।
सबसे अधिक प्रीमियम प्राप्त करने वालों में स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमाकर्ता रहे। इस अवधि में इनका प्रीमियम 36.42 फीसदी उछलकर 1,462.92 करोड रुपये पर पहुंच गया जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,072.32 करोड रुपये रहा था। स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम में यह उछाल मौजूदा महामारी के कारण स्वास्थ्य बीमा की बढ़ती मांग के कारण से है।

First Published : September 9, 2020 | 11:44 PM IST