facebookmetapixel
होटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरीRBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, क्रिप्टो पर सतर्कता; CBDC को बढ़ावाउभरते आर्थिक दबाव के बीच भारतीय परिवारों का ऋण बढ़ा, पांच साल के औसत से ऊपरनया साल 2026 लाया बड़े नीतिगत बदलाव, कर सुधार और नई आर्थिक व्यवस्थाएंसरकार ने 4,531 करोड़ रुपये की बाजार पहुंच समर्थन योजना शुरू कीअनिश्चित माहौल में सतर्कता नहीं, साहस से ही आगे बढ़ा जा सकता है: टाटा चेयरमैनपुरानी EV की कीमत को लेकर चिंता होगी कम, कंपनियां ला रही बायबैक गारंटीऑटो PLI योजना का बढ़ेगा दायरा, FY27 से 8 और कंपनियों को मिलेगा प्रोत्साहनLPG Price Hike: नए साल की शुरुआत में महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर ₹111 हुआ महंगादिल्ली की EV पॉलिसी 2.0 पर मंथन तेज, सायम और 5 कंपनियों के साथ मसौदे पर चर्चा करेगी सरकार

एचपी ने ईडीएस के सामने रखी अधिग्रहण की खुली पेशकश

Last Updated- December 06, 2022 | 11:42 PM IST

हैवलेट-पैक्कार्ड (एचपी) से अधिग्रहण के लिए खुली पेशकश मिलने के बाद इलेक्ट्रॉनिक डाटा सिस्टम (ईडीएस) के स्वामित्व वाली ऐमफेसिस लिमिटेड के शेयरों की कीमत में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है।


एचपी ने ईडीएस को खरीदने के लिए प्रतिशेयर 1000 रुपये या कुल 55,600 रुपये खर्च करने की पेशकश की है। सूचना तकनीकी क्षेत्र में सेवा प्रदान करने वाली एमफेसिस में ईडीएस की 61 फीसदी हिस्सेदारी है। टेक्सास स्थित भारतीय इकाई में (एमफेसिस समेत) 27 हजार से भी ज्यादा कर्मचारी कार्य करते हैं। जबकि एचपी इंडिया में 29 हजार कर्मचारी हैं। इस अधिग्रहण को दोनों ही कंपनियों के निदेशक मंडलों से मंजूरी भी मिल चुकी है।


कंपनी ने कहा,’इस अधिग्रहण से ईडीएस की बाकी सहायक कंपनियों पर असर पड़ेगा या नहीं अभी इस बारे में कुछ भी कहनाजल्दबाजी ही होगी। लेकिन ईडीएस की सहायक कंपनियां हमारी बिक्री और विपणन नीति का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।’ भारत की बात करे तो विश्लेषकों का मानना है कि इस करार से एचपी को फायदा होगा। क्योंकि एचपी अभी आउटसोर्सिंग व्यापार के क्षेत्र में कदम जमाने वाली है।


जबकि एचपी की प्रतिद्विंद्वी कंपनी आईबीएम इस क्षेत्र में काफी बड़ी योजनाओं पर काम कर रही है। एचपी को अभी तक सिर्फ दो बैंकिग डील ही मिल पाई हैं और दोनों ही डील इतनी बड़ी नहीं हैं। आईटी अनुसंधान और सलाहकार कंपनी गार्टनर के उपाध्यक्ष एली यंग ने कहा, ‘ईडीएस के अधिग्रहण के साथ एमफेसिस का मिलना एचपी के लिए भारत और विश्व में अपना व्यापार बढ़ाने एक बड़ा अवसर है। दरअसल एचपी अपने सेवा व्यापार को बढ़ाने के लिए काफी मशक्कत कर रही है।’


विश्लेषकों के अनुसार ईडीएस का अधिग्रहण भारतीय आईटी कंपनियों के लिए जागने का संकेत है। क्योंकि अगर बाजार में हिस्सेदारी की बात करे तो आईबीएम के  बाद 3 फीसदी हिस्सेदारी पर कब्जा किये हुए ईडीएस का ही नंबर आता है। एचपी 2.3 फीसदी हिससेदारी के साथ पांचवें स्थान पर है। साल 2008 के अंत तक इस अधिग्रहण की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाने की संभावना है।

First Published - May 15, 2008 | 12:50 AM IST

संबंधित पोस्ट