facebookmetapixel
India-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा कामKotak Nifty Next 50 ETF: नए ब्लूचिप शेयर लॉन्ग टर्म में बनाएंगे वेल्थ! NFO में ₹5000 के निवेश शुरूYear Ender 2025: IPO के बॉक्स ऑफिस पर ‘फ्लॉप’ हुए ये 5 इश्यू, निवेशकों को दे गए 55% तक का बड़ा नुकसानSBI, PNB, Canara, IOB ने घटाई ब्याज दरें, ₹20 लाख के होम लोन पर कितनी बनेगी EMI, जानें4 साल की वीजा सख्ती से ₹1 लाख करोड़ का नुकसान, चीनी इंजीनियरों के लिए भारत ने आसान किए नियमTCS के लिए AI बनेगा गेमचेंजर? 5 ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, 35% तक मिल सकता है रिटर्न

2017 से उबर ने कैसे बदली अपनी रणनीति

Last Updated- December 11, 2022 | 5:36 PM IST

उबर पर इंटरनैशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टीगेटिव जर्नलिज्म (आईसीआईजे) की ताजा जांच रिपोर्टिंग ने इसे लेकर विभिन्न जानकारियों का खुलासा किया है कि किस तरह से कंपनी ने अपना व्यवसाय खड़ा करने की राह में स्थानीय नियमों का उल्लंघन किया। इसके बाद से कंपनी नुकसान को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है। 2017 से पूर्व के अपने प्रबंधन के कार्यों से खुद को दूर रखते हुए उबर ने ‘गलतियों’ को स्वीकार किया है, हालांकि कहा कि सीईओ दारा खुसरोशाही के कार्यकाल में  यह एक अलग एवं खास कंपनी थी।
उबर ने कल जारी अपने एक बयान में कहा, ‘2017 से पहले उबर की गलतियों पर रिपोर्टिंग की कमी नहीं थी। सैकड़ों मामले प्रकाशित हुए, कई किताबें लिखी गईं, यहां तक कि टीवी सीरीज भी इससे जुड़ी हुई थी।’
पांच साल पहले जो गलतियां की गई थीं, उनमें से एक बेहद चर्चित घटनाक्रम कॉरपोरेट अमेरिका के इतिहास में गलत गणना से जुड़ा हुआ था।
कंपनी ने नए मुख्य कार्याधिकारी के तौर पर दारा खोसरोवशाही को शामिल किया और जांच तथा अपनी व्यावसायिक कार्य प्रणालियों को ध्यान में रखते हुए पूर्व अमेरिकी अटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर की भी सेवा ली। होल्डर के सुझाव के तहत खुसरोशाही ने कंपनी के मूल्यों में बदलाव किया, नेतृत्व टीम में फेरबदल किया, सुरक्षा को कंपनी की मुख्य प्राथमिकता बनाया, श्रेष्ठ कॉरपोरेट प्रशासन पर अमल किया, स्वतंत्र बोर्ड अध्यक्ष की नियुक्ति की और एक पब्लिक कंपनी के तौर पर परिचालन के लिए सख्त नियंत्रण एवं जरूरी अनुपालन पर जोर दिया।
कंपनी के बयान में कहा गया है, ‘जब हमने कहा कि उबर आज अलग कंपनी है, तो हमारा मतलब है उबर के 90 प्रतिशत कर्मचारी दारा के सीईओ बनने के बाद कंपनी में शामिल हुए और नया फोकस था जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ना।’
उबर में बड़ा बदलाव पिछले साल तब आया जब उसने ब्रिटेन की व्यापार यूनियन संस्था जीमबी के साथ समझौता किया और कहा कि उसके निजी तौर पर नियुक्त चालक इसके सदस्य होंगे। द गार्जियन की रिपोर्ट मंक कहा गया कि अदालती निर्णय के बाद उबर ने 70,000 ब्रिटिश चालकों को घंटे के हिसाब से न्यूनतम पारिश्रमिक, अवकाश भुगतान और पेंशन की गारंटी पर सहमति जताने के बाद मार्च में दो महीने का सौदा किया।
भारतीय परिचालन
भारत सरकार के साथ उबर का विवाद स्पष्ट था। पिछले महीने ही केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने उबर और ओला, दोनों को उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन की बढ़ती शिकायतों के खिलाफ चेताया गया था।
सीसीपीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि प्राधिकरण ने उपभोक्ताओं से मिल रही शिकायतों के आधार पर उबर समेत ऑनलाइन कैब बुकिंग प्लेटफॉर्मों के लिए नोटिस जारी किए हैं। इन नोटिसों के संबंध में जांच अभी भी चल रही है।

First Published - July 12, 2022 | 11:54 PM IST

संबंधित पोस्ट