कंपनियां

एचओएबीएल ने वर्टिकल रियल एस्टेट में प्रवेश किया

परियोजनाएं मरीन लाइन्स में मुंबई-अमेरिकन कल्चर सेंटर के समानांतर, चौपाटी बीच का नजारा कराने वाली और नैगांव में मित्तल बिल्डर्स के साथ जेडीए वाली परियोजनाएं हैं।

Published by
प्राची पिसल   
Last Updated- April 23, 2025 | 11:42 PM IST

हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा हाउस (एचओएबीएल) मुंबई में तीन प्रमुख परियोजनाओं के तहत गगनचुंबी इमारतों का निर्माण करेगी। कंपनी ने आवासीय और वाणिज्यिक विकास में 2,500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ वर्टिकल रियल एस्टेट में प्रवेश करने का बुधवार को ऐलान किया। यह पहली बार है, जब एचओएबीएल वर्टिकल रियल एस्टेट क्षेत्र में उतर रही है, क्योंकि साल 2017 से 2022 तक इसका अपने बड़े भाई अभिषेक लोढ़ा की मैक्रोटेक डेवलपर्स के साथ गैर-प्रतिस्पर्धा समझौता था। अभी तक कंपनी मुंबई, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गोवा में योजनाबद्ध प्लॉटेड डेवलपमेंट और विला बना रही थी।

गगनचुंबी इमारतों की ये तीन परियोजनाएं मरीन लाइन्स में मुंबई-अमेरिकन कल्चर सेंटर के समानांतर, चौपाटी बीच का नजारा कराने वाली और नैगांव में मित्तल बिल्डर्स के साथ संयुक्त विकास समझौते (जेडीए) वाली परियोजना है। 31 लाख वर्ग फुट की सामूहिक विकास क्षमता के साथ कंपनी को 3,500 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न होने की उम्मीद है। ये तीनों परियोजनाएं वित्त वर्ष 2026-27 की दूसरी तिमाही से शुरू किए जाने की उम्मीद है और अगले पांच वर्षों में पूरी हो जाएंगी।

एचओएबीएल के चेयरमैन अभिनंदन लोढ़ा ने कहा, ‘दक्षिण मुंबई से उत्तरी एमएमआर तक वर्टिकल डेवलपमेंट में हमारे धमाकेदार प्रवेश के साथ हमारा लक्ष्य उन कई परियोजनाओं के जरिये वर्टिकल रियल एस्टेट में अंतराल को दूर करना है, जो समय पर डिलिवरी, प्रीमियम लाइफस्टाइल, ग्राहक केंद्रितता तथा आज के मकान खरीदारों की जरूरतों के अनुसार डिजाइन किए गए आधुनिक बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता देती हैं।’ वर्टिकल रियल एस्टेट में कंपनी मुंबई के अलावा अमृतसर, वृंदावन और नागपुर जैसे शहरों में किफायती और सुपर-प्रीमियम श्रेणी में काम करेगी।

First Published : April 23, 2025 | 11:42 PM IST