कंपनियां

Hindustan Zinc ने शेयरहोल्डर्स  को दिया तगड़ा डिविडेंड, मगर टूटने लगा है स्टॉक

इससे पहले हिंदुस्तान जिंक ने वित्त वर्ष 2023 में तीन बार अंतरिम डिविडेंड साझा किया।

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- March 29, 2023 | 12:10 PM IST

वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) की कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) ने इस वित्त वर्ष 2022-23 में आज यानी 29 मार्च को अपने निवेशकों के साथ चौथी बार अंतरिम डिविडेंड (ex-dividend) शेयर किया है। डिविडेंड साझा करने के साथ ही बुधवार के शुरुआती कारोबारी सत्र में BSE सेंसेक्स पर कंपनी के शेयर 2 फीसदी से अधिक गिरकर 295 रुपये हो गए।

एक शेयर पर 26 रुपये का फायदा

अरबपति अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) के स्वामित्व वाली कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) ने 26 रुपये प्रति शेयर के अपने चौथे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की, जो 10,985.8 करोड़ रुपये के कुल भुगतान के बराबर है। शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार, डिविडेंड के भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 29 मार्च, 2023 है, जैसा कि पहले ही सूचित किया गया था।

एक साल में चौथी बार निवेशकों को मिला डिविडेंड

जिंक (Zinc), सीसा (Lead) और चांदी (Silver) कारोबार के सबसे बड़े एकीकृत उत्पादक हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) ने चौथी बार अंतरिम डिविडेंड का भुगतान करने के साथ ही वित्त वर्ष 23 के लिए 32,000 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड घोषित किया है।

इससे पहले हिंदुस्तान जिंक ने वित्त वर्ष 2023 में तीन बार अंतरिम डिविडेंड साझा किया। पहली बार 20 जुलाई, 2022 को 21 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड दिया था। दूसरी बार 23 नवंबर, 2022 को कंपनी ने 15.50 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड निवेशकों को दिया। तीसरी बार कंपनी ने 30 जनवरी, 2023 को 13 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड साझा किया।

First Published : March 29, 2023 | 12:10 PM IST