कंपनियां

Hi-Tech Pipes Q3 Results: नेट प्रॉफिट 28 प्रतिशत बढ़ा

Published by
भाषा
Last Updated- January 29, 2023 | 9:52 AM IST

स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी हाई-टेक पाइप्स (Hi-Tech Pipes) ने शनिवार को कहा कि दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 13.02 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने बाजार नियामक को यह जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसने 10.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आय एक साल पहले की तिमाही के 440.03 करोड़ रुपये से बढ़कर 569.80 करोड़ रुपये हो गई।

अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में कंपनी का खर्च एक साल पहले के 426.18 करोड़ रुपये से बढ़कर 552.40 करोड़ रुपये हो गया। एकीकृत परिणाम में अनुषंगी कंपनियों एचटीएल इस्पात प्राइवेट लिमिटेड, एचटीएल मेटल प्राइवेट लिमिटेड और हाईटेक मेटालेक्स प्राइवेट लिमिटेड के नतीजे भी शामिल हैं।

इसके साथ ही कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयर को एक रुपये के अंकित मूल्य वाले 10 शेयरों में बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हालांकि इस प्रस्ताव पर अभी शेयरधारकों एवं प्राधिकरणों से मंजूरी लेनी होगी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 0.50 रुपये का अंतिम लाभांश भी दिया है।

हाई-टेक पाइप्स उत्तर प्रदेश के सिकंदराबाद, गुजरात के साणंद और कर्नाटक के हिंदूपुर में एकीकृत विनिर्माण संयंत्रों का संचालन करती है। कंपनी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ 510 करोड़ रुपये के निवेश से इस्पात निर्माण संयंत्र लगाने का समझौता किया है।

First Published : January 29, 2023 | 9:52 AM IST