हेटेरो ने कोविफिर को बाजार से वापस मंगाया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:11 AM IST

हैदराबाद की दवा निर्माता हेटेरो ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में कुछ मरीजों में साइड इफैक्ट के बाद अपने रेमडेसिविर ब्रांड कोविफिर को वापस मंगाया है। इस दवा के इस्तेमाल के बाद कुछ मरीजों में बुखार और ठंड लगने जैसी समस्याएं देखी गई थीं।
29 अप्रैल को लिखे पत्र में हेटेरो हेल्थकेयर के निदेशक एन बोस ने सभी अस्पतालों, संस्थानों और स्टाकिस्टों से कोविफिर बैच नंबर एचसीएल-21013 का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है। इन दवाओं की आपूर्ति कंपनी के सीऐंडएफ एजेंटों द्वारा की गई थी।
खाद्य एवं दवा प्रशासन मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने हाल में बताया था कि महाराष्ट्र के रायगड जिले में कम से कम 90 मरीजों को इस ब्रांड की रेमडेसिविर खुराकें दी गई थीं, जिससे उनमें गंभीर दुष्परिणाम देखने को मिले। इसके बाद, राज्य सरकार ने यहां इन इंजेक्शन के इस्तेमाल पर अस्थायी तौर पर प्रतिबंध लगा दिया था। मरीजों में तेज ठंड लगने और बुखार या अन्य समस्याएं पैदा हुई जिनसे जिला चिकित्सा अधिकारियों को अवगत कराया गया था।

First Published : May 5, 2021 | 12:07 AM IST