फ्लिपकार्ट, एमेजॉन की अपीलों पर सोमवार को सुनवाई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:31 AM IST

कर्नाटक उच्च न्यायालय के खंडपीठ द्वारा एंटीट्रस्ट जांच के मामले में ई-कॉमर्स कंपनियों फ्लिपकार्ट और एमेजॉन की अपीलों पर सुनवाई सोमवार को की जाएगी। न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति नटराज रंगास्वामी के पीठ ने कहा है, ‘हम इस मामले की पूरी तरह योग्यता के आधार पर सुनवाई करेंगे और इसका निपटारा करेंगे।’
ई-कॉमर्स कंपनियों ने उच्च न्यायालय के खंडपीठ के समक्ष अलग अलग अनुरोध सौंप कर एकल जज पीठ के उस आदेश को चुनौती दी जिसमें भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) को उनके खिलाफ प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार के आरोपों की जांच पुन: शुरू करने की अनुमति दी गई थी।
सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ‘हमें कानून पर पूरा भरोसा है और हम एमेजॉन तथा फ्लिपकार्ट के बिजनेस मॉडल व्यावसायिक कार्य प्रणालियों में सीसीआई द्वारा शुरुआती जांच की संभावना तलाश रहे हैं। ये ई-कॉमर्स कंपनियां हर दिन छोटे कारोबारियों को नुकसान पहुंचा रही हैं।’
दिल्ली में छोटे एवं मझोले व्यवसायों के मालिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले दिल्ली व्यापार महासंघ (डीवीएम) द्वारा एक शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद एंटीट्रस्ट संस्था सीसीआई ने पिछले साल अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ जांच की घोषणा की थी। डीवीएम ने आरोप लगाया था कि ये दो ई-कॉमर्स कंपनियां कुछ पसंदीदा विक्रेताओं के पक्ष में काम कर रही हैं जिससे छोटे व्यवसाय प्रभावित हो रहे हैं। लेकिन दोनों कंपनियां इस जांच पर रोक का आदेश हासिल करने में सफल रही थीं।

First Published : June 18, 2021 | 11:27 PM IST