एचडीएफसी का लाभ बाजार के अनुमान से बेहतर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:21 PM IST

एचडीएफसी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,700 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,180 करोड़ रुपये रहा था और इस तरह से कंपनी का मुनाफा बाजार अनुमान से बेहतर रहा। ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों ने शुद्ध लाभ 3,1518 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। शुद्ध ब्याज आय में बढ़ोतरी और कम प्रावधान से एचडीएफसी के लाभ को सहारा मिला। एचडीएफसी की शुद्ध ब्याज आय इस अवधि में 14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,601 करोड़ रुपये रहा जबकि शुद्ध ब्याज मार्जिन साल के लिए 3.5 फीसदी रहा।
फंसे कर्ज के लिए प्रावधान 44 फीसदी घटकर 401 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 719 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का सकल गैर-निष्पादित कर्ज मार्च के आखिर में आरबीआई के 12 नवंबर के परिपत्र के मुताबिक 1.91 फीसदी रहा और सकल वैयक्तिक एनपीएल वैयक्तिक पोर्टफोलियो का 0.99 फीसदी रहा। क्रमिक आधार पर एनपीएल में 41 आधार अंकों की कमी आई।
पूरे साल के लिए वैयक्तिक अप्रूवल व वितरण पिछले साल के मुकाबले क्रमश: 38 फीसदी व 37 फीसदी बढ़ा। मार्च में सबसे ज्यादा वैयक्तिक वितरण 20,944 करोड़ रुपये रहा जबकि वास्तविकता यह है कि पिछले साल मिले रियायती स्टांप ड््यूटी का लाभ इस साल नहीं थे।

एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक का विलय : एचडीएफसी लिमिटेड के वाइस चेयरमैन व मुख्य कार्याधिकारी केकी मिस्त्री ने कहा, हमने विभिन्न वर्षों में एचडीएफसी व एचडीएफसी बैंक के विलय के विकल्प का आकलन किया है। हालांकि विगत में हमने पाया कि विलय की लागत महंगी होगी, ऐसे मेंं हम इस पर आगे नहीं बढ़े।
मिस्त्री ने कहा, हालांकि हाल के वर्षों में कई नियामकीय बदलाव के कारण विलय आकर्षक नजर आया।

First Published : May 3, 2022 | 12:50 AM IST