facebookmetapixel
Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरी

महज 2% लाभ वृद्धि के बावजूद HDFC बैंक की तीसरी तिमाही रही ‘दमदार’

शुद्ध लाभ ₹16,735.5 करोड़, शुद्ध ब्याज आय 7.7% बढ़ी; ऋण-जमा अनुपात में गिरावट से बाजार हुआ आश्चर्यचकित

Last Updated- January 23, 2025 | 10:59 PM IST
HDFC Bank

विश्लेषकों ने एचडीएफसी बैंक को लेकर मोटे तौर पर अपना सकारात्मक नजरिया बरकरार रखा है। निजी क्षेत्र के इस ऋणदाता ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के दौरान उम्मीद के अनुरू प परिणाम घोषित किए हैं। उनका मानना है कि कठोर व्यापक आर्थिक हालात के बावजूद प्रतिस्पर्धियों की तुलना में ये परिणाम ‘दमदार’ रहे। बाजार में एचडीएफसी बैंक के शेयर की कीमत बीएसई पर 1.2 प्रतिशत बढ़कर दिन के कारोबार के दौरान 1,685 रुपये के शीर्ष स्तर तक पहुंच गई और बाद में 1,664.8 रुपये के भाव पर यह बंद हुआ। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.15 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।

बुधवार को एचडीएफसी बैंक ने तीसरी तिमाही के दौरान पिछले साल की तुलना में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते अनुमान के अनुरूप 16,735.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। परिचालन के लिहाज से देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) पिछले साल की तुलना में 7.7 प्रतिशत बढ़कर 30,650 करोड़ रुपये हो गई जबकि शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) पिछली तिमाही के मुकाबले 3 आधार अंक घटकर 3.43 प्रतिशत पर रह गया। ये दोनों ही अनुमानों के अनुरूप रहे।

अलबत्ता ऋण-जमा अनुपात (एलडीआर) में उल्लेखनीय गिरावट ने बाजार को चौंका दिया। 99.2 प्रतिशत के अंतरिम अनुमान के मुकाबले दिसंबर, 2024 के आखिर में ऋण-जमा अनुपात 98 प्रतिशत पर रहा। विलय के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि कंपनी का यह अनुपात 100 प्रतिशत के आंकड़े से नीचे चला गया है।

प्रबंधन के अनुसार एचडीएफसी बैंक ने जमा में सालाना आधार पर 15.8 प्रतिशत की वृद्धि की और यह बढ़कर 25.6 लाख करोड़ रुपये हो गई जबकि अग्रिम पिछले साल की तुलना में तीन प्रतिशत की वृद्धि के साथ 25.4 लाख करोड़ रुपये रहे जिससे बैंक को अपना ऋण-जमा अनुपात सामान्य करने में मदद मिली।

First Published - January 23, 2025 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट