facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

महज 2% लाभ वृद्धि के बावजूद HDFC बैंक की तीसरी तिमाही रही ‘दमदार’

शुद्ध लाभ ₹16,735.5 करोड़, शुद्ध ब्याज आय 7.7% बढ़ी; ऋण-जमा अनुपात में गिरावट से बाजार हुआ आश्चर्यचकित

Last Updated- January 23, 2025 | 10:59 PM IST
HDFC Bank

विश्लेषकों ने एचडीएफसी बैंक को लेकर मोटे तौर पर अपना सकारात्मक नजरिया बरकरार रखा है। निजी क्षेत्र के इस ऋणदाता ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के दौरान उम्मीद के अनुरू प परिणाम घोषित किए हैं। उनका मानना है कि कठोर व्यापक आर्थिक हालात के बावजूद प्रतिस्पर्धियों की तुलना में ये परिणाम ‘दमदार’ रहे। बाजार में एचडीएफसी बैंक के शेयर की कीमत बीएसई पर 1.2 प्रतिशत बढ़कर दिन के कारोबार के दौरान 1,685 रुपये के शीर्ष स्तर तक पहुंच गई और बाद में 1,664.8 रुपये के भाव पर यह बंद हुआ। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.15 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।

बुधवार को एचडीएफसी बैंक ने तीसरी तिमाही के दौरान पिछले साल की तुलना में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते अनुमान के अनुरूप 16,735.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। परिचालन के लिहाज से देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) पिछले साल की तुलना में 7.7 प्रतिशत बढ़कर 30,650 करोड़ रुपये हो गई जबकि शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) पिछली तिमाही के मुकाबले 3 आधार अंक घटकर 3.43 प्रतिशत पर रह गया। ये दोनों ही अनुमानों के अनुरूप रहे।

अलबत्ता ऋण-जमा अनुपात (एलडीआर) में उल्लेखनीय गिरावट ने बाजार को चौंका दिया। 99.2 प्रतिशत के अंतरिम अनुमान के मुकाबले दिसंबर, 2024 के आखिर में ऋण-जमा अनुपात 98 प्रतिशत पर रहा। विलय के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि कंपनी का यह अनुपात 100 प्रतिशत के आंकड़े से नीचे चला गया है।

प्रबंधन के अनुसार एचडीएफसी बैंक ने जमा में सालाना आधार पर 15.8 प्रतिशत की वृद्धि की और यह बढ़कर 25.6 लाख करोड़ रुपये हो गई जबकि अग्रिम पिछले साल की तुलना में तीन प्रतिशत की वृद्धि के साथ 25.4 लाख करोड़ रुपये रहे जिससे बैंक को अपना ऋण-जमा अनुपात सामान्य करने में मदद मिली।

First Published - January 23, 2025 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट