कंपनियां

HCLSoftware 2.4 करोड़ यूरो में करेगी जीनिया का अधिग्रहण

HCLTech का डेटा ऐंड एनालिटिक्स कारोबार अधिग्रहण के बाद मेटाडेटा प्रबंधन और डेटा कैटलॉग क्षमताओं में करेगा विस्तार

Published by
शिवानी शिंदे   
Last Updated- August 09, 2024 | 11:55 PM IST

एचसीएलटेक के सॉफ्टवेयर कारोबार अनुभाग एचसीएलसॉफ्टवेयर ने 2.4 करोड़ यूरो (लगभग 218 करोड़ रुपये) में डेटा कैटलॉग और संचालन समाधान देने वाली पेरिस की कंपनी जीनिया का अधिग्रहण करने के अपने इरादे का आज ऐलान किया। यह अधिग्रहण सितंबर 2024 में पूरा होने की उम्मीद है।

एचसीएलसॉफ्टवेयर इस अधिग्रहण के जरिये अपने डेटा ऐंड एनालिटिक्स कारोबार (ऐक्शन) को बढ़ाएगी। एचसीएलसॉफ्टवेयर ऐक्शन डेटा प्लेटफॉर्म ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान हाइब्रिड डेटा प्रबंधन और एकीकरण में दमदार वृद्धि देखी है। कंपनी ने कहा कि मेटाडेटा प्रबंधन, डेटा कैटलॉग और संचालन क्षमताओं को जोड़ने से ग्राहक डेटा प्लेटफॉर्म की इन क्षमताओं का उपयोग करने में सक्षम होंगे।

एचसीएलसॉफ्टवेयर के मुख्य उत्पाद अधिकारी कल्याण कुमार ने कहा, ‘हमारे ग्राहकों के लिए कारोबारी कार्यों में अपनी जेनएआई पहलों को बढ़ावा देने के मामले में मेटाडेटा प्रबंधन महत्वपूर्ण होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे एचसीएलसॉफ्टवेयर एकीकृत डेटा इंटेलिजेंस समाधान दे सकेगी।

First Published : August 9, 2024 | 10:41 PM IST