एचसीएल टेक का कर पूर्व लाभ बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 4:40 AM IST

प्रमुख आईटी सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजिज ने आज कहा कि उसे चालू तिमाही से मांग में स्पष्ट तौर पर तेजी दिखने लगी है। नोएडा की इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 की शेष तिमाहियों के लिए स्थिर मुद्रा आधार पर राजस्व में 1.5 से 2.5 फीसदी की वृद्धि का अनुमान जाहिर किया है।
जून 2020 तिमाही यानी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कर पूर्व लाभ पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 31.7 फीसदी बढ़कर 3,862 करोड़ रुपये हो गया जबकि क्रमिक आधार पर वह लगभग स्थिर रहा। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 31.7 फीसदी बढ़कर 2,925 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान आउटसोर्सिंग लागत एवं अन्य खर्च में कमी आने से मुनाफे को बल मिला। हालांकि क्रमिक आधार पर शुद्ध लाभ में 7.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एचसीएल टेक्नोलॉजिज के सीईओ सी विजयकुमार ने कहा, ‘हमें जबरदस्त मांग परिदृश्य और काफी संभावित सौदे दिख रहे हैं जिससे हमें वृद्धि अनुमान जाहिर करने का भरोसा हुआ है।’ तिमाही के दौरान एचसीएल का राजस्व 4 फीसदी घटकर 17,841 करोड़ रुपये रह गया जबकि साला आधार पर उसमें 8.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। स्थिर मुद्रा पर कंपनी के राजस्व में क्रमिक आधार पर 7.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई लेकिन वार्षिक आधार पर उसमें 1 फीसदी की बढ़त रही।

First Published : July 18, 2020 | 12:59 AM IST