टाइगर ग्लोबल के नेतृत्व वाले फंडिग राउंड में 8.3 करोड़ की पूंजी जुटाकर निवेश प्लेटफॉर्म ग्रो अब यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हो गया है।
यह फंडिंग राउंड 1 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर टाइगर ग्लोबल के नेतृत्व में किया गया। इस निवेश में मौजूदा निवेशकों – सिकोया इंडिया, रिबिट कैपिटल, वाईसी कंटीन्यूटी और प्रोपेल वेंचर पार्टनर्स की सक्रिय भागीदारी दर्ज की गई।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘ग्रो ने सीरीज डी राउंड में 8.3 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है।’ 1 अरब डॉलर के मूल्यांकन वाले किसी स्टार्टअप को ‘यूनिकॉर्न’ कहा जाता है।
कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी एवं सह-संस्थापक ललित केशरे ने कहा कि गो ने भारत में करीब पांच साल पहले निवेश शुरू किया और तब से उसने अच्छी प्रगति दर्ज की है।