पेंट, बी2बी में उतरने से बदलेगी ग्रासिम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:11 PM IST

आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी ग्रासिम के पेंट और बिजनेस टु बिजनेस (बी2बी) ई-कॉमर्स बाजार में दस्तक देने से कंपनी में बदलाव आएगा क्योंकि ये नए उद्यम कंपनी के मौजूदा कारोबार के पूरक हैं।
समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने आज यह बात कही। वह कंपनी के शेयरधारकों को संबो​धित कर रहे थे। बिड़ला ने कहा, ‘इस सफर को हमारे मौजूदा कारोबार की मजबूत वृद्धि और नए ग्रोथ इंजन के सृजन से गति मिलेगी। पेंट और बी2बी ई-कॉमर्स बाजार में रणनीतिक दस्तक उसी दिशा में उठाए गए निर्णायक कदम हैं। पेंट और बी2बी ई-कॉमर्स दोनों ग्रासिम के मौजूदा कारोबार के पूरक हैं। वे एक बड़े बाजार को आपूर्ति करते हैं, नए ग्राहकों तक पहुंच रहे हैं और शेयरधारकों के लिए लगातार मूल्य सृजित करने पर ध्यान दे रहे हैं।’
विस्कोस स्टेपल फाइबर (वीएसएफ) कारोबार ने 2040 तक अपने सभी परिचालन के तहत शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य को हासिल करने का लक्ष्य रखा है। बिड़ला ने कहा, ‘एडवांस्ड मैटेरियल (ईपोक्सी) कारोबार में दमदार मांग के साथ आपकी कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 तक अपनी क्षमता को दोगुना करते हुए 246 केटीपीए करने का निर्णय लिया है।’ पेंट कारोबार के बारे में बिड़ला ने कहा कि कंपनी परियोजना निष्पादन पर ध्यान केंद्रित कर रही है और वह वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही से संयंत्र को चालू करने के लिए निर्धारित समय-सीमा को हासिल करने के लिए सही राह पर अग्रसर है।
बिड़ला ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2023 के लिए ग्रासिम ने अपने मौजूदा कारोबार के लिए 3,117 करोड़ रुपये निर्धारित किया है। इसमें पेंट और बी2बी ई-कॉमर्स कारोबार शामिल नहीं हैं। आपकी कंपनी के बोर्ड ने पेंट कारोबार के लिए कुल 10,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च को मंजूरी दी है। इसमें से 605 करोड़ रुपये वित्त वर्ष 2022 तक खर्च हो चुके हैं। इसके अलावा कंपनी ने बी2बी ई-कॉमर्स कारोबार के लिए 2,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं।’

First Published : August 29, 2022 | 10:14 PM IST