एलायंस ऑफ डिजिटल इंडिया फाउंडेशन (एडीआईएफ) ने गूगल पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के आदेशों की ‘बार-बार अवहेलना’ करने तथा इन-ऐप खरीदारी और सदस्यता के लिए भारतीय ऐप डेवलपरों पर गूगल प्ले बिलिंग सिस्टम (जीबीपीएस) का उपयोग करने के लिए जोर देने का आरोप लगाया है।
भारतीय डिजिटल स्टार्टअपों के थिंक टैंक ने मंगलवार को कहा कि वैकल्पिक बिलिंग सिस्टम पर 11 से 26 प्रतिशत कमीशन शुल्क लेने की गूगल की नीति इसे ऐप डेवलपरों के लिए आर्थिक रूप से अनाकर्षक बना देगी।
इसने कहा कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र की यह दिग्गज कोई अतिरिक्त सेवा प्रदान किए बिना ही ‘अत्यधिक’ कमीशन ले रही है, जबकि भारत का संपूर्ण भुगतान उद्योग एक से पांच प्रतिशत सेवा शुल्क पर काम कर रहा है।
सीसीआई ने अक्टूबर 2022 में गूगल को ऐप डेवलपर्स को ऐप खरीदने के साथ-साथ इन-ऐप खरीदारी के लिए किसी भी तीसरे पक्ष की बिलिंग या भुगतान प्रक्रिया सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति देने का आदेश दिया था।