facebookmetapixel
किराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र2025 में टेक IPO बाजार की वापसी: मुनाफे के दम पर पब्लिक मार्केट में लौटा स्टार्टअप उत्साहडीमैट की दूसरी लहर: नॉन-लिस्टेड कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक शेयरों का चलन तेज, इश्यूर की संख्या 1 लाख के पारYear Ender 2025: इस साल पसंदीदा रहे फ्लेक्सीकैप फंड, ₹70,960 करोड़ का निवेश मिलाGold Silver Price: टूटे सारे रिकॉर्ड, सोना 1.40 लाख, चांदी 2.35 लाख रुपये के करीबStock Market: साल के आ​खिर की सुस्ती और नए कारकों के अभाव से बाजार में नरमी, सेंसेक्स-निफ्टी 0.4% टूटेदिल्ली की नई ईवी पॉलिसी: सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन नहीं, पुराने प्रदूषणकारी वाहनों पर सख्ती भी जरूरीअमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति 2025: नई सोच या वैचारिक मोड़, जवाब कम और सवाल ज्यादाचीन की आर्थिक वृद्धि बताती है कि सरकारी समर्थन नए उद्यमों पर केंद्रित क्यों होना चाहिए

CCI के आदेशों की बार-बार अवहेलना कर रही Google : स्टार्टअप थिंक टैंक

Last Updated- March 28, 2023 | 9:06 PM IST
Google

एलायंस ऑफ डिजिटल इंडिया फाउंडेशन (एडीआईएफ) ने गूगल पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के आदेशों की ‘बार-बार अवहेलना’ करने तथा इन-ऐप खरीदारी और सदस्यता के लिए भारतीय ऐप डेवलपरों पर गूगल प्ले बिलिंग सिस्टम (जीबीपीएस) का उपयोग करने के लिए जोर देने का आरोप लगाया है।

भारतीय डिजिटल स्टार्टअपों के थिंक टैंक ने मंगलवार को कहा कि वैकल्पिक बिलिंग सिस्टम पर 11 से 26 प्रतिशत कमीशन शुल्क लेने की गूगल की नीति इसे ऐप डेवलपरों के लिए आर्थिक रूप से अनाकर्षक बना देगी।

इसने कहा कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र की यह दिग्गज कोई अतिरिक्त सेवा प्रदान किए बिना ही ‘अत्यधिक’ कमीशन ले रही है, जबकि भारत का संपूर्ण भुगतान उद्योग एक से पांच प्रतिशत सेवा शुल्क पर काम कर रहा है।

सीसीआई ने अक्टूबर 2022 में गूगल को ऐप डेवलपर्स को ऐप खरीदने के साथ-साथ इन-ऐप खरीदारी के लिए किसी भी तीसरे पक्ष की बिलिंग या भुगतान प्रक्रिया सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति देने का आदेश दिया था।

First Published - March 28, 2023 | 9:06 PM IST

संबंधित पोस्ट