मल्टी स्क्रीन मीडिया प्र्इवेट लिमिटेड के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) कुणाल दासगुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। मल्टी स्क्रीन मीडिया हिंदी के मनोरंजन चैनल सोनी का भी संचालन करती है।
दासगुप्ता जो 1995 में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ज्वॉइन किया था, ने बिानेस स्टैंडर्ड को बताया कि वे व्यक्तिगत कारणों से कंपनी से इस्तीफा दे रहे हैं। सोनी के साथ उनका 14 सालों का वनवास पूरा हो गया और अब वे नई मंजिल की ओर निकल पड़े हैं।
दासगुप्ता ने कहा कि सोनी के लिए वे जितना कर सकते थे, उतना किया और मनोरंजन चैनलों में सोनी को नंबर एक बना दिया। कंपनी की ओर से बताया गया कि मल्टी स्क्रीन बोर्ड ने मनजीत सिंह को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है।
दासगुप्ता सोनी पिक्चर्स के पहले कर्मचारी थे, जब जापानी कंपनी सोनी पिक्चर्स टेलीविजन इंटरनेशनल और भारतीय प्रवर्तकों की ओर से संयुक्त उद्यम बनाया गया था। इस्तीफा उस समय आया है, जब सोनी का इंडियन प्रीमियर लीग के टीवी प्रसारण अधिकार को लेकर बीसीआई के साथ विवाद चल रहा है।
